Himachal BJP News: कांग्रेस से बगावत के बाद BJP उम्मीदवार राजेंद्र राणा आज हमीरपुर पहुंचे. एक तरफ उनके समर्थकों ने स्वागत किया, तो दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए.
Trending Photos
Hamirpur News: कांग्रेस से बगावत के बाद भाजपा की टिकट लेकर पहली बार अपनी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे राजेंद्र राणा का कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा के साथ परागपुर के विधायक व पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री भी मौजूद रहे.
एनआईटी के पास स्वागत समारोह में राजेंद्र राणा समर्थक तथा भाजपा सुजानपुर मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने उनका स्वागत किया और राजेंद्र राणा के पक्ष में नारेबाजी हुई.
पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं व लोगों में भारी उत्साह है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लोकसभा तथा सभी विधानसभा उपचुनावों में जीत का परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वेंटीलेटर पर है और कभी भी इसका स्विच ऑफ हो सकता है.
मुख्यमंत्री के बयानों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें धोखा दिया है. उन्हें जलील किया है. उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री ने हमेशा उदासीन रवैया अपनाया और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के कार्यों को रोकने का काम किया गया.
वहीं भाजपा के नेताओं की नाराजगी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में छोटी-मोटी नाराजगी चलती रहती है और जो लोग विरोध कर रहे हैं. उनके साथ बैठकर बातचीत की जाएगी.
इसके साथ ही बता दें, कि राजेंद्र राणा को हमीरपुर पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के बाहर एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाये. जिस जगह से राणा का काफिला गुजरा वहां पर काफी तादाद में पुलिस बल भी तैनात किया गया था, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस के इन दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र राणा को नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाये.