Bilaspur News: त्योहारी सीजन को लेकर बिलासपुर शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ अब ट्रैफिक वालंटियर भी सड़कों पर उतर आए हैं. ये सभी कॉलेज स्टूडेंट्स हैं.
Trending Photos
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: त्योहारी सीजन को देखते हुए बिलासपुर शहर में यातायात व्यवस्था संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस ही नहीं, बल्कि ट्रैफिक वालंटियर भी दिखाई दे रहे हैं. बिलासपुर शहर के कॉलेज चौक, बस अड्डा व चेतना चौक सहित विभिन्न स्थानों पर प्रत्येक ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी के साथ ट्रैफिक वालंटियर्स भी खड़े नजर आ रहे हैं.
यह ट्रैफिक वालंटियर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में पढ़ने वाले छात्र हैं जो एनएसएस व एनसीसी से जुड़े हुए हैं. ये सभी पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. बिलासपुर पुलिस द्वारा इसके लिए 18 वालंटियर को चुना गया था, जिसमें 6 लड़कियां और 12 लड़के शामिल हैं, जो प्रत्येक स्थान पर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी के साथ तैनात दिखाई दे रहे हैं.
'हिमाचल प्रदेश में पल-पल पलटू राम की चल रही सरकार, 1.50 लाख नौकरियां की गईं समाप्त'
गौरतलब है कि त्योहारी सीजन के चलते शहरों में इन दिनों काफी भीड़ देखी जा रही है. वाहनों की आवाजाही भी इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में बिलासपुर शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह वालंटियर पुलिस के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं. इन वॉलंटियर्स को ड्यूटी के दौरान पुलिस द्वारा मानदेय भी दिया जाएगा. इसके अलावा ट्रैफिक रिफ्लैक्टिव सुरक्षा जैकेट, टोपी और आईडी कार्ड भी उपलब्ध करवाए गए हैं, जिस पर प्रमुखता से ट्रैफिक वालंटियर लिखा है ताकि आम जनता को उनकी पहचान ट्रैफिक पुलिस से अलग दिखे.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस निदेशालय की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं, जिनकी तुरंत प्रभाव से पालना करते हुए बिलासपुर पुलिस ने जिला के सभी कॉलेज प्राचार्य को बतौर पत्र जारी किया और वालंटियर मांगे गए थे. ऐसे में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर द्वारा 18 वालंटियर भेजे गए, जिन्हें पुलिस लाइन लखनपुर में दो दिन का प्रशिक्षण भी दिया गया. इसके बाद यह अपनी ड्यूटी पर भी तैनात हो गए हैं, वहीं ट्रैफिक वालंटियर्स यातायात व्यवस्था संभालने के साथ पर्यटकों को गाइड करने का भी काम कर रहे हैं.
खत्म नहीं कन्वर्ट किए जा रहे सरकारी पद, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कारण
इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने कहा कि त्योहारी सीजन के चलते बिलासपुर शहर में ट्रैफिक बढ़ने से ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी को होने वाली समस्या का समाधान करने के साथ ही एनसीसी व एनएसएस के वॉलंटियर्स को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना ही इस अभियान का प्रमुख लक्ष्य है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रैफिक वॉलंटियर्स को पहले ट्रैफिक कंट्रोल के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. इसके बाद ही इनकी तैनाती ट्रैफिक पुलिस के साथ की गई है, जिससे यह वॉलंटियर्स ट्रैफिक कंट्रोल करने में सक्षम हो सकें और यातायात नियमों की बारीकियां भी जान सकें, वहीं पुलिस प्रशासन के इस अभियान से जुड़े ट्रैफिक वॉलंटियर्स अपनी सेवाएं देकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने सभी लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील भी की है.
WATCH LIVE TV