Vikramaditya Singh News: हिमाचल सरकार में लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को मारे गए थप्पड़ की निंदा की है, लेकिन उन्होंने कंगना के उस बयान को भी गैर जिम्मेदार बताया है, जिसमें उन्होंने इस घटना को आतंकवाद से जोड़ा है.
Trending Photos
समीक्षा राणा/शिमला: बॉलीवुड एक्ट्रेस व मंडी सांसद कंगना रनौत को सीआईएसएफ महिला सुरक्षा कर्मी द्वारा मारे गए थप्पड़ की गूंज कम होती दिखाई नहीं दे रही है. हिमाचल सरकार में लोकनिर्माण मंत्री और मंडी से कंगना के प्रतिद्वंदी रहे विक्रमादित्य ने इसकी निंदा की है, लेकिन उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में चुनावों के नतीजों के बाद बुलाई शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की बैठक के दौरान इस मामले को आतंकवाद से जोड़ने के कंगना के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है. विक्रमादित्य बोले थप्पड़ मामले को आतंकवाद से जोड़ने का बयान गैर जिम्मेदाराना. हिमाचल में चले मोदी मैजिक का मंथन जरूरी है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पहले दिन से वह घटना की निंदा कर रहे हैं. खासकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात महिला द्वारा इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. इस पर कार्यवाही होनी चाहिए. विक्रमादित्य ने कहा कि इस मामले को आतंकवाद से जोड़ना भी सही नहीं है, बल्कि ऐसे बयान गैर जिम्मेदाराना हैं. विक्रमादित्य ने कहा कि उनकी संवेदनाएं किसानों के साथ हैं, लेकिन किसी भी बात को रखने का एक संवैधानिक तरीका होता है.
ये भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंचे मुइज्जू और जगन्नाथ
वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देश में मोदी मैजिक नहीं चला, लेकिन हिमाचल में चला है. यहां क्या कमी रह गई. इस पर मंथन की जरूरत है. लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है, लेकिन जो वायदे उन्होंने मंडी, शिमला ग्रामीण और प्रदेश के लोगों से किए हैं. उन कामों को मजबूती से करेंगे, जिसे लेकर शिमला ग्रामीण की बैठक की जा रही है.
उन्होंने कहा कि सड़कों के रख-रखाव, सुदृढ़ीकरण और पीएमजीएसवाई का काम पुरजोर तरीके से चला रहा है. 15 महीने में हिमाचल की बात उठाते रहे हैं. हम हिमाचल हितों की पैरवी करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में नई सरकार का गठन होने पर वह दिल्ली जाकर प्रदेश के हितों के लिए अवश्य मांग उठाएंगे.
WATCH LIVE TV