मॉनसून को लेकर बड़ा अपडेट, बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी! जानें मौसम का हाल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1230804

मॉनसून को लेकर बड़ा अपडेट, बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी! जानें मौसम का हाल

Weather Update:  मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में जमकर बारिश होगी.

 

photo

Weather Update: देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने वाली. आज दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. वहीं, देश के कई राज्यों में बारिश की भी संभावना है.

 

दक्षिण के बाद अब मॉनसून भारत के मध्य राज्यों में प्रवेश कर चुका है और आने वाले दिनों में यहां जमकर बारिश होगी. जबकि, पहाड़ी राज्य हिमाचल की (Himachal Weather Update) बात की जाए तो अगले कुछ दिन मौसम साफ रहेगा, जबकि आगामी दिनों में यहां भी मॉनसून अपनी दस्तक देगा.

मौसम विभाग ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों तक मुंबई में बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके साथ ही आइएमडी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज, 24 जून 2022 को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर राहत की खबर दी है. संभावना जताई जा रही है कि 27 जून के आसपास मॉनसून राजधानी में दस्तक दे सकता है, जिसके बाद कई दिनों तक तेज बारिश होगी. 

Trending news