अब टीचर की जगह इस अनोखे पेन से पढ़ेंगे बच्चे, साइज देखकर आप रह जाएंगे हैरान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1333968

अब टीचर की जगह इस अनोखे पेन से पढ़ेंगे बच्चे, साइज देखकर आप रह जाएंगे हैरान

हिमाचल के नहान के धौलाकुआं स्थित राजकीय उच्च विद्यालय नौरंगाबाद में 20 फीट लंबा व 43 किलो वजनी एक इंक पेन स्थापित किया गया.

अब टीचर की जगह इस अनोखे पेन से पढ़ेंगे बच्चे, साइज देखकर आप रह जाएंगे हैरान

देवेंद्र वर्मा/नाहन: हिमाचल प्रदेश के जिला नाहन में धौलाकुआं स्थित राजकीय उच्च विद्यालय नौरंगाबाद में 20 फीट लंबा और 43 किलो वजनी एक इंक पेन स्थापित किया गया. इस पेन की स्थापना स्थानीय विधायक डॉ राजीव बिंदल द्वारा की गई. 

Alia bhatt Video: 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन में आलिया भट्ट ने अपने बच्चे को लेकर दिया ऐसा लुक

स्थानीय विधायक डॉक्टर राजीव बिंदल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इलाके के सबसे पिछड़े गांव नौरंगाबाद में आज एक नायाब पेन स्थापित हुआ है जो आने वाले समय में लोगों के मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगा. इस अनोखे डिजीटल पेन को स्थापित कर नौरंगाबाद स्कूल के अध्यापकों ने ऐसा कार्य किया है, जो बेहद सराहनीय है.  उन्होंने बताया कि यह हिमाचल प्रदेश और उत्तरी भारत का पहला डिजिटल पेन नौरंगाबाद स्कूल में स्थापित हुआ है जो बड़े-बड़े स्कूलों व निजी स्कूलों में भी भारी भरकम फीस लेने के बावजूद भी संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि यह डिजिटल पेन किसी भी समय क्लास लेने के लिए सक्षम है. अध्यापक की अनुपस्थिति में बच्चों को पढ़ाने में भी यह सक्षम है. 

Alia bhatt ने ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के वक्त पहनी खूबसूरत ड्रेस, फैंस का जीता दिल

नौरंगाबाद स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव अत्री ने दावा किया कि यह विश्व का सबसे बड़ा इंक पेन होगा, क्योंकि इससे पहले देश में 38 किलो वजन व 18 फीट लंबा बॉल पेन तैयार किया गया था. उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में स्थापित किया गया यह इंक पेन 20 फीट लंबा पेन है. इस पेन का वजन करीब 43 किलो है. उन्होंने बताया कि टीचिंग और लर्निंग करवाने वाले इस पेन की विशेषता यह भी रहेगी कि यह पेन साउंड सेंसर से लैस है. अगर कोई शिक्षक अगले दिन अवकाश पर रहने वाला है, तो संबंधित अध्यापक अपना लैक्चर रिकार्ड करके मोबाइल के माध्यम से स्कूल प्रबंधन के पास भेजेगा. इसके बाद साउंड सेंसर की मदद से संबंधित रिकार्ड लेक्चर को पेन में सेंड कर दिया जाएगा. अगले दिन बच्चों को पेन के समीप बैठाकर छुट्टी पर गए शिक्षक की आवाज में पढ़ाकर सेंसर अपना काम शुरू कर देगा. 
 
वहीं, संजीव अत्री ने बताया कि इस पेन को बनाने में करीब 45,000 की लागत आई है, जो स्कूल के अध्यापकों ने मिलकर अपनी जेब से वहन की है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस पेन में कुछ और नए सिस्टम लगाए जाएंगे.  

Watch Live

Trending news