Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2318076
photoDetails0hindi

Visa New Rules In Different Countries: किस देश ने वीजा रूल में किया बदलाव,जाने यहां

ऑस्ट्रेलिया द्वारा वीजा फीस को बढ़ाने से पहले कई देशों द्वारा अपने वीजा के कई  नियमों में बदलाव किए गए हैं. स्टूडेंट वीजा से लेकर टूरिस्ट वीजा तक में विदेश की सरकार द्वारा किये गए बदलावों पर नजर डालते हैं.  

Australia Visa

1/6
Australia Visa

Australia Visa: ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने स्टूडेंट वीजा की कीमत को दोगुना बढ़ा दिया है. 1 जुलाई से स्ट्यूडेन्ट वीजा की फीस 710 डॉलर से बढ़ाकर 1600 डॉलर कर दी गई है जो करीब 89,059 रुपये है. इतना ही नहीं सरकार ने विजिटर वीजा धारक और अस्थायी स्नातक वीजा धारकों के लिए छात्र वीजा आवेदन बंद कर दिया है.

 

US Visa

2/6
US Visa

US Visa: अप्रैल 2024 में अमेरिका का वीजा की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. अमेरिकी सर्कार ने H-1B वीजा के आवदेन के लिए फीस को 460 डॉलर से बढ़ाकर 780 डॉलर कर दिया था. वहीं H-1B वीजा की रजिस्ट्रेशन को 10 डॉलर से बढ़ाकर 215 दुलारकर दिया. L-1 वीजा की बात करें तो इसकी फीस 460 डॉलर से बढ़ाकर 1385 डॉलर कर दी गई. EB-5 वीजा की फीस को 3,675 डॉलर से बढ़ाकर 11,160 डॉलर कर दिय गया था.

 

Canada Student Visa

3/6
Canada Student Visa

Canada Student Visa: जनवरी 2024 में कनाडा की ट्रूडो सरकार(Trudeau Government) ने पढ़ाई करने वाले विदेशी छात्रों के लिए वीजा नियमों में बदलाव किया था. सर्कार ने स्टूडेंट वीजा की संख्या को  घटाकर 3,60,000 कर दिया था जो पिछले साल के मुकाबले 35% कम थी. 

 

Schengen Visa

4/6
Schengen Visa

Schengen Visa: शेंगेन वीजा, जो 29 से ज्यादा यूरोपीय देशों में वीज़ा-मुक्त यात्रा की अनुमति देता है, और भी महंगा होने वाला है. 11 जून 2024 से, आवेदकों को इस जरूरी यात्रा दस्तावेज़ के लिए ज़्यादा शुल्क देना होगा. यूरोपीय आयोग ने 11 जून 2024 से शेंगेन वीजा शुल्क में वृद्धि की घोषणा की है. स्लोवेनिया के विदेश और यूरोपीय मामलों के मंत्रालय ने घोषणा की थी कि वयस्क आवेदकों के लिए शुल्क €80 से बढ़कर €90 हो जाएगा.

 

UK Visa

5/6
UK Visa

UK Visa: जनवरी 2024 में ब्रिटैन ने देश में बढ़ रहे प्रवासियों की संख्या को कम करने के लिए सरकार ने कड़े वीजा नियम लागू किए थे. इसमें मास्टर ऑफ रिसर्च (एमआरईएस) और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में नामांकित अंतर्राष्ट्रीय छात्र की आश्रितों को यूके लाने की क्षमता को समाप्त कर दिया था.

 

Thailand Visa

6/6
Thailand Visa

Thailand Visa: 93 देशों के पासपोर्ट धारकों के लिए पर्यटकों और अल्पकालिक व्यापारिक आगंतुकों के लिए वीज़ा छूट अवधि वर्तमान 30 दिनों से बढ़ाकर 60 दिन कर दी जाएगी. साथ ही स्नातक की डिग्री या उससे अधिक की पढ़ाई करने वाले विदेशी स्नातकोत्तर छात्रों को नौकरी की तलाश, यात्रा या अन्य गतिविधियों में शामिल होने के लिए एक वर्ष के लिए अपने प्रवास को बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी.(Disclaimer: लेख में दी गई सुचना सामान्य जानकारी पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)