छात्र प्रवेश गाइडेंस को लेकर भिड़े ABVP-NSUI गुट, एक दूसरे के फाड़े कपड़े, तो पुलिस ने कॉलेज में डाला डेरा
Advertisement

छात्र प्रवेश गाइडेंस को लेकर भिड़े ABVP-NSUI गुट, एक दूसरे के फाड़े कपड़े, तो पुलिस ने कॉलेज में डाला डेरा

हिमाचल प्रदेश के ऊना कॉलेज में उस वक्त तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब कॉलेज में नए छात्रों के प्रवेश को लेकर जारी गाइडेंस पर छात्र संगठन ABVP और NSUI आपस में बुरी तरह भिड़ गए.

छात्र प्रवेश गाइडेंस को लेकर भिड़े ABVP-NSUI गुट, एक दूसरे के फाड़े कपड़े, तो पुलिस ने कॉलेज में डाला डेरा

राकेश मल्ही/हिमाचलः हिमाचल प्रदेश के ऊना कॉलेज में उस वक्त तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब कॉलेज में नए छात्रों के प्रवेश को लेकर जारी गाइडेंस पर छात्र संगठन ABVP और NSUI आपस में बुरी तरह भिड़ गए. इस भिड़ंत में नौबत यहां तक पहुंच गई कि दोनों छात्र संगठनों के छात्र नेताओं ने एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले.

ये भी पढ़े: सागर धनखड़ हत्याकांड में 170 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, कई आरोपियों के नाम शामिल

कॉलेज परिसर में हुई इस भिड़ंत को हालांकि कुछ अन्य छात्रों के बीच बचाव के बाद रोका जा चुका है. लेकिन, इस बीच कॉलेज प्रबंधन को भिड़ंत के रौद्र रूप को देखकर पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. दोनों छात्र संगठनों ने एक दूसरे पर झगड़े को शुरू करने का आरोप लगाया और एक दूसरे की बिले उतारने को कहकर उकसाने का भी आरोप लगाया.

आपको बता दें कि पुलिस को खबर मिलते ही मौके पर पहुंचकर सारे मामले पर काबू पा लिया और जांच शुरू कर दी है. इसी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को कॉलेज में तैनात कर दिया गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news