"कांग्रेसियों में नहीं हैं संस्कार, पढ़ने-लिखने में रखते हैं कम विश्वास", अनुराग ठाकुर ने क्यों कही ये बात
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1384374

"कांग्रेसियों में नहीं हैं संस्कार, पढ़ने-लिखने में रखते हैं कम विश्वास", अनुराग ठाकुर ने क्यों कही ये बात

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने तीन दिवसीय दौरे पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पर और कांग्रेसियों पर जमकर निशाना साधा. 

 

"कांग्रेसियों में नहीं हैं संस्कार, पढ़ने-लिखने में रखते हैं कम विश्वास", अनुराग ठाकुर ने क्यों कही ये बात

विपन कुमार/बिलासपुर: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने तीन दिवसीय दौरे पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही उन्हें पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अनुराग ठाकुर ने इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंबा दौरे को लेकर कहा कि पीएम मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं. ऐसे में वे लगातार हिमाचल आते रहते हैं. उन्होंने कहा कि चाहे पिछले 8 साल में हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात हो, एम्स, पीजीआई आईआईएम, मेडिकल कॉलेज, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज जैसी बड़ी देन की बात हो, हिमाचल हर चीज में आगे रहा है.  

अनुराग ठाकुर ने प्रतिभा सिंह पर किया पलटवार
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दौरे के दौरान मंडी और बिलासपुर में जुटी रिकॉर्ड तोड भीड़ ने यह बता दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रति हिमाचल के लोगों का अपार स्नेह है. इसके दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के एम्स को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सोच करार दिए जाने के  बयान को लेकर भी पलटवार किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अभी अपनी एक लिस्ट जारी कर वो चीजें बता दे, जो आज भी उनकी सोच में शामिल है. 
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सोचते बहुत हैं, लेकिन करते कभी भी नहीं है. 

ये भी पढ़ें- नहीं टूटेगा IPS और IAS बनने का सपना, आसान होगी हर युवा की राह, कम खर्च में दे पाएंगे UPSC परीक्षा

पीएम मोदी की देन है AIIMS 
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार बनने पर पहले बजट में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईएम और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान हिमाचल को दे दिए थे. वीरभद्र सिंह सरकार ने 3 साल बाद आंदोलन जैसी स्थिति होने पर एम्स के लिए जमीन उपलब्ध करवाई थी. वीरभद्र सिंह ने तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को एक पत्र लिखकर आईजीएमसी शिमला या फिर टांडा मेडिकल कॉलेज को एम्स बनाने के लिए कहा था, लेकिन तब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इसके लिए नई जमीन उपलब्ध करवाने के लिए कहा था, क्योंकि एम्स एक्ट के तहत किसी पुराने स्वास्थ्य संस्थान को एम्स नहीं बनाया जा सकता था.

पढ़ने-लिखने में कम विश्वास रखते हैं कांग्रेसी- अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लोग पढ़ने-लिखने में कम विश्वास रखते हैं. वह तत्कालीन प्रदेश सरकार से एम्स के लिए जमीन उपलब्ध करवाने की लड़ाई लड़ते रहे हैं. देखा जाए तो अच्छा ही है कि कांग्रेस के लोग इस बात को याद करवा रहे हैं, नहीं तो 2019 में ही एम्स बनकर तैयार हो जाता. कांग्रेस सरकार की लेटलतीफी के चलते ही एम्स के निर्माण में 3 साल का विलंब हुआ है. 

ये भी देखें- Narinder Kaur marriage: नरिंदर कौर भराज ने मनदीप सिंह संग रचाई शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

 

कांग्रेसियों में नहीं हैं संस्कार-अनुराग ठाकुर
कांग्रेस की ओर से बार-बार महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनके संस्कार जैसे होते हैं वह उतनी ही बात करते हैं. कांग्रेस ये बात हजम नहीं कर पा रही है कि एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति कैसे बन गई हैं. कांग्रेस ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के संघर्ष के समय को नहीं देखा है. कांग्रेस नेताओं द्वारा किसी महिला और खासकर राष्ट्रपति को बार-बार अपमानित करना निंदनीय है. इसके लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए.

WATCH LIVE TV

Trending news