2017 के इस वीभत्स कांड पर क्यों शुरू हुआ सियासी घमासान, बीजेपी बोली- माफी मांगे प्रतिभा सिंह
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1240266

2017 के इस वीभत्स कांड पर क्यों शुरू हुआ सियासी घमासान, बीजेपी बोली- माफी मांगे प्रतिभा सिंह

रश्मिधर सूद ने कहा यह शर्म की बात है कि प्रतिभा सिंह ने गुड़िया मामले को छोटा मामला बताया है. एक महिला होने के नाते उन्होंने हिमाचल की महिलाओं का अपमान किया है. प्रतिभा सिंह ने अपने विचार प्रकट किए हैं जो अशोभनीय और निंदनीय हैं, जिस बच्ची के साथ यह सब हुआ उसके परिवार के जख्मों को कुरेदने का फिर से प्रयास हुआ है.

2017 के इस वीभत्स कांड पर क्यों शुरू हुआ सियासी घमासान, बीजेपी बोली- माफी मांगे प्रतिभा सिंह

विपन कुमार/धर्मशाला: भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने गुड़िया कांड को छोटा मामला बताने पर कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह के खिलाफ डीसी कार्यालय धर्मशाला के बाहर धरना प्रदर्शन किया. विरोध का नेतृत्व बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने किया. इस दौरान उनके साथ जिला कांगड़ा महिला मोर्चा की पदाधिकारी भी शामिल रहीं. 

गुड़िया कांड को छोटा बताना महिलाओं का अपमान
रश्मिधर सूद ने कहा यह शर्म की बात है कि प्रतिभा सिंह ने गुड़िया मामले को छोटा मामला बताया है. एक महिला होने के नाते उन्होंने हिमाचल की महिलाओं का अपमान किया है. प्रतिभा सिंह ने अपने विचार प्रकट किए हैं जो अशोभनीय और निंदनीय हैं, जिस बच्ची के साथ यह सब हुआ उसके परिवार के जख्मों को कुरेदने का फिर से प्रयास हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह मामूली घटना कहकर और अपनी बात को आगे बढ़ाकर समाज में क्या संदेश देना चाहती हैं?

ये भी पढ़ें- Himachal: बिलासपुर में सिंधु दर्शन फेस्टिवल के तहत हुआ सांस्कृतिक यात्रा का आयोजन

महिलाओं से माफी मांगने की मांग
उसी आक्रोश में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने पूरे प्रदेशभर में आज जिलाधीशों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर अपनी बात पहुंचाने का एक प्रयास किया है, जिसमें मांग की गई है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह अपने शब्दों को वापस लें. इसके साथ ही वह अपने शब्दों के लिए नारी समाज से माफी मांगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अपने बयान पर माफी मांगने की बजाय मीडिया पर आरोप लगाने की कोशिश कर रही हैं.
शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह भी झूठे बयान देकर अपनी मां की रक्षा कर रहे हैं. रश्मिधर सूद ने कहा कि जो वीडियो सामने आया वह एक लाइव स्ट्रीम से आया है, जिसे टाला नहीं जा सकता. वहीं, विक्रमादित्य का कहना है कि मीडिया ने वीडियो से छेड़छाड़ की है. 

यह है गुडिया कांड
दरअसल, 4 जुलाई 2017 को शिमला जिले के कोटखाई में एक छात्रा स्कूल से घर लौटते वक्त रास्ते में ही लापता हो गई थी, जिसके बाद 6 जुलाई को 2017 को  
कोटखाई के तांदी के जंगल में उसका शव पड़ा मिला. जब उसका पोस्मार्टम किया गया तो पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी.  
रिपोर्ट सामने आने के बाद इस मामले की जांच SIT को सौंप दी गई थी. इस मामले में एक स्थानीय युवक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन सभी को रिहा कर दिया गया था. इसके बाद यह जांच CBI को सौंपी गई थी. इस मामले में CBI ने नीलू नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. जो अभी जेल में है और उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news