पंचकूला में सामने आया ब्लैक फंगस का पहला केस, मरीज़ पीजीआई रेफर
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh902425

पंचकूला में सामने आया ब्लैक फंगस का पहला केस, मरीज़ पीजीआई रेफर

 हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा  राज्य में ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित कर दिया गया है। पंचकूला में भी ब्लेक फंगस  का पहला मामला सामने आया है। 

पंचकूला में सामने आया ब्लैक फंगस का पहला केस, मरीज़ पीजीआई रेफर

साक्षी शर्मा/चंडीगढ़ : हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा  राज्य में ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित कर दिया गया है। पंचकूला में भी ब्लेक फंगस  का पहला मामला सामने आया है। पंचकूला की सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि करते हुए बतायाकि रविवार सुबह ही एक प्राइवेट अस्पताल से ब्लेक फंगस के एक मरीज नोटिस में आया है और उस मरीज को पीजीआई रेफर कर दिया गया है। सीएमओ पंचकूला ने कहा कि करोना महामारी में कोविड-19 के मरीज को  स्टेरॉयड मेडिसन इस्तमाल हो रही हैं ओर उसके चलते कही न कही ब्लेक फंगस  बीमारी भी साथ के साथ होनी शुरू हो गयी है।  उन्होंने बताया कि ब्लेक फंगस कोविड 19 मरीजो को ही नही होती बल्कि केंसर ,एचआईवी ,शुगर के मरीज या किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त मरीज को  स्टेरॉयड  दी जा रही है उन को यह बीमारी होने का चांस होता है। उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस से प्रभावित व्यक्ति के चेहरे पर कालापन, टिश्यू का डेमेज होना, खांसी, नजला ,जुखाम, आंखों में प्रॉब्लम व शरीर के अन्य हिस्सों में इसके लक्षण देखे जाते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी लोगों से अपील है कि बिना डॉक्टर की सलाह के  सेस्टेरॉयड न ले।

WATCH LIVE TV

Trending news