Amritpal Singh Latest news: पंजाब में अमृतपाल सिंह के छिपे होने की आशंका, होशियारपुर के एक गांव को पुलिस ने घेरा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1630753

Amritpal Singh Latest news: पंजाब में अमृतपाल सिंह के छिपे होने की आशंका, होशियारपुर के एक गांव को पुलिस ने घेरा

होशियारपुर पुलिस ने कहा कि "कानून व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए होशियारपुर पुलिस द्वारा संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है."

Amritpal Singh Latest news: पंजाब में अमृतपाल सिंह के छिपे होने की आशंका, होशियारपुर के एक गांव को पुलिस ने घेरा

Amritpal Singh in Punjab Latest news in Hindi Today: अमृतपाल सिंह कहां है (Where is Amritpal Singh)? सवाल वही है लेकिन हर दिन नए जवाब सामने आ रहे हैं. पहले खबर आई थी कि 'वारिस पंजाब दे' का मुखिया अमृतपाल पंजाब छोड़कर हरियाणा भाग गया है, फिर कहा गया कि वह वहां से दिल्ली चला गया और कई खबरों में यह भी कहा गया कि वह नेपाल में छिपा हुआ है. इसी बीच अब खबर आ रही है कि अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब पुलिस ने बीती रात होशियारपुर (Amritpal Singh in Hoshiarpur) के एक गांव को घेर लिया.

जी हां, होशियारपुर के गांव मरनई को पुलिस ने घेर लिया. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस एक गाड़ी का पीछा कर रही थी, जिसमें अमृतपाल सिंह और उसके साथी के होने की आशंका थी.

इस बीच, फगवाड़ा से होशियारपुर मार्ग को पुलिस ने सील कर दिया है और तलाशी अभियान जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने एक सफेद रंग की इनोवा कार का पीछा किया.

यह भी पढ़ें: Aadhar card-pan card link: जनता को मिली राहत, आधार-पैन कार्ड लिंक करने की बढ़ी तारीख-जानें डेट

काउंटर इंटेलिजेंस टीम को शक था कि इसी इनोवा कार में अमृतपाल सिंह और उसका साथी सवार थे. इनोवा कार का पीछा किया गया तो आरोपी कार को गुरुद्वारा श्री भाई चंचल सिंह के पास छोड़कर फरार हो गए. इस मौके पर पंजाब पुलिस के एडीजी गुरिंदर सिंह ढिल्लों भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

इस बीच, होशियारपुर पुलिस ने कहा कि "कानून व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए होशियारपुर पुलिस द्वारा संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है."

यह भी पढ़ें: अगर PAN Card को Aadhaar से लिंक नहीं किया तो उसके परिणाम क्या होंगे?

(For more latest news today in Hindi from Punjab and Hoshiarpur, apart from Amritpal Singh, stay tuned to Zee PHH)

Trending news