Attack On Girl With Sword In Mohali: मोहाली में फेज पांच में गुरुद्वारा के सामने एक युवती पर तलवारों से हमला कर दिया गया. युवती दो सहेलियों के साथ अपने काम पर जा रही थी
Trending Photos
Mohali Girl Attack: पंजाब के मोहाली में शनिवार सुबह सड़क के बीचों बीच युवती पर तलवार से हमला किया गया है. दरअसल यह घटना फेज 5 के पास की है. युवती घर से काम पर जाने के लिए निकली थी. रास्ते में नकाबपोश युवक ने उस पर तलवार से हमला कर दिया. लड़की बेसुध होकर गिर गई तो युवक मौके से फरार हो गया.
यह सारी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. दरअसल युवती को तुरंत फेज-6 अस्पताल में ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उस लड़की की मौत हो गई है. मृतका की पहचान बलजिंदर कौर (26) के रूप में हुई है। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. परिवार के लोगों का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता। उनके सामने पहले कभी इस तरह की बात नहीं आई.
युवक ने हमला क्यों किया--इसके बारे में नहीं पता
DSP सिटी-1 मोहित अग्रवाल ने बताया कि आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया गया है. परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. युवक ने हमला क्यों किया? अभी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
CCTV की बाते करें तो CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना के मुताबिक 5 लड़कियां मोरिंडा से फेज 5 की तरफ आ रही थी. पहले से ही एक नकाबपोश युवक पेड़ के नीचे खड़ा था. जैसे ही लड़कियां पेड़ के पास आई तो युवक ने अपनी तलवार निकाल ली