बॉडीगार्ड में कैटरीना का आइटम सॉन्ग
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2

बॉडीगार्ड में कैटरीना का आइटम सॉन्ग

 

ईद के मौके पर रिलीज होने वाली सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में कैटरीना कैफ का आइटम नंबर नजर आएगा जो फिल्म में ओपनिंग क्रेडिट के दौरान दिखाया जाएगा.

ब्लॉक बस्टर रही रेडी फिल्म में सलमान ने जरीन खान का आइटम सांग कैरेक्टर ढीला शामिल करवाया था और बात जब बॉडीगार्ड की आई तो उन्होंने कैटरीना को राजी कर लिया. कोई और प्रोड्यूसर होता तो कैटरीना मना कर देतीं, लेकिन सलमान खान की बात भला वे कैसे टाल सकती हैं.

कहा जा रहा है कि शीला की जवानी का जादू सलमान पर भी चल गया. उन्हें कैटरीना का यह गाना बेहद पसंद आया. बॉडीगार्ड के लिए जब उन्होंने कैटरीना कैफ़ से इस बारे में बातचीत की तो वे तुरंत राजी हो गईं.

इस गाने की शूटिंग 26 जुलाई को की जाएगी. संगीतकार हिमेश रेशमिया ने इसकी धुन बनाई है और गणेश आचार्य इसे कोरियोग्राफ करेंगे.

 

TAGS

Trending news