Sidhu Moosewala New Song 'Mera Na', Watch Video: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह अपने बेटे मूसेवाला की मौत के बाद ऐलान कर चुके थे कि वह अभी 7 से 8 साल तक लगातार सिद्धू मूसेवाला के गाने रिलीज़ करते रहेंगे.
Trending Photos
Sidhu Moosewala and Burna Boy new song 'Mera Na' watch video: मरहूम पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ़ सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala news) की मौत के बाद अब उनका तीसरा गाना 'मेरा नाम' आज यानी 7 अप्रैल को रिलीज़ हो गया है और गाने में रैपर बरना बॉय (Burna Boy song Mera Na) के बोल भी शामिल हैं. कुछ दिनों पहले इंग्लैंड में सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने बरना बॉय के साथ मुलाकात की थी जिसके बाद रेपर Steel Banglez ने एलान किया था कि यह गीत जल्द ही आपके सामने होगा.
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala news) के पिता बलकौर सिंह अपने बेटे मूसेवाला की मौत के बाद ऐलान कर चुके थे कि वह अभी 7 से 8 साल तक लगातार सिद्धू मूसेवाला के गाने रिलीज़ करते रहेंगे.
उन्होंने कहा था कि सिद्धू मूसेवाला अपने गीतों में अभी 7 से 8 साल तक जिंदा रहेगा और इसी तरह सिद्धू के चाहने वाले लगातार उसके गानों का इंतजार करते रहते हैं.
Sidhu Moosewala and Burna Boy new song 'Mera Na' watch video:
सिद्धू मूसेवाला का दूसरा गाना जो उनकी मौत के बाद रिलीज़ हुआ था, उसका नाम था 'VAAR' जो कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर 8 नवंबर को रिलीज़ हुआ था.
मूसेवाला ने यह गीत पंजाब के वीर नायक और महान योद्धा हरि सिंह नलवा पर गाया था. बता दें कि सरदार हरि सिंह नलवा महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष थे। महान लड़ाके हरि सिंह नलवा ने पठानों के विरुद्ध कई युद्धों का नेतृत्व किया था और महाराजा रणजीत सिंह को जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें: PSEB 5th Class Result 2023: पंजाब बोर्ड ने 5वीं क्लास का रिजल्ट किया जारी, मानसा की दो बेटियों ने किया टॉप
सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद 23 जून को उनका गीत SYL रिलीज़ हुआ था जिसमें उन्होंने पंजाब के पानी के मुद्दे को उठाया था। हालांकि इस गीत में बलविंदर सिंह जटाणा भी लाइमलाइट में था और इसी कारण उसका गीत भारत सरकार द्वारा दो दिन के बाद ही बैन कर दिया गया था. यहां महत्वपूर्ण चीज़ यह है कि दो दिनों में ही इस गीत को 2.7 करोड़ व्यूज मिल गए थे।
यह भी पढ़ें: Whatsapp Update: बदल जाएगा Whatsapp का रंग रूप! जानें क्या-क्या होगा अपडेट