Virat Kohli vs Gautam Gambhir Fight: मैच के बाद गौतम गंभीर से विराट कोहली की गर्मा-गर्म बहस हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Virat Kohli vs Naveen Ul Haq and Gautam Gambhir IPL 2023 Fight Latest News in Hindi: आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स (RCB vs LSG) आमने सामने थी लेकिन इस मैच के अंत में बवाल हो गया जब विराट कोहली और गौतम गंभीर आमने-सामने आ गए.
मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हरा दिया. हालांकि मैच का रोमांच यहीं नहीं ख़त्म हुआ, क्योंकि मैच के अंत में जब सभी खिलाड़ी एक दुसरे से हांथ मिला रहे थे तब मैदान में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.
दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ आपस में भिड़ते हुए दिखे. बता दें कि मैच के दौरान विराट कोहली और लखनऊ के गेंदबाज़ नवीन उल हक के बीच बहस हुई थी. मैच के बाद गौतम गंभीर से भी विराट कोहली की गर्मा-गर्म बहस हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि यह पूरा मामला मैच की दूसरी पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आ रहे थे और उस दौरान उन्होंने नवीन को देखकर कुछ इशारा किया जिस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए थे. इस दौरान दोनों में बहस देखने को मिली और इतना ही नहीं बल्कि बहस के दौरान विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया.
विराट कोहली ने जूते से मिट्टी तक निकाली, और ऐसा लगा जैसे विराट कोहली औकात की बात कर रहे हों. इस दौरान दिनेश कार्तिक नवीन को और अंपायर विराट को दूर ले जाते हुए दिखाई दिए.
जहां बीच-बीच में कोहली और नवीन के बीच बहसबाजी होती रही वहीं नवीन आउट हो गए और पवेलियन लौट गए. मैच ख़तम होने के बाद जब दोनों टीमें हांथ मिलाने बाहर आए तो गंभीर से जब कोहली हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे थे तो गंभीर अपना हाथ खींचते हुए दिखाई दिए. कोहली आगे बढ़े और नवीन से हाथ मिलाया पर कोहली कुछ बोलते हुए दिखाई दिए. इस पर नवीन ने भी कुछ बोले और दोनों के बीच बहस हो गई.
यह मामला यहीं तक नहीं रुका. कोहली बाउंड्री के किनारे चल रहे थे तो लखनऊ के काइल मेयर्स से बातचीत कर रहे थे लेकिन इतने में गंभीर आए और मेयर्स को दूर ले गए. इसके बाद गंभीर ने कुछ कहा जिस पर कोहली ने उन्हें पास बुलाया और बातचीत करने को कोशिश की लेकिन दोनों बेहद करीब आ गए और फिर बहस बढ़ गई.
यह भी पढ़ें: Morinda Sacrilege Case: बड़ी खबर! मोरिंडा में बेअदबी करने वाले शख़्स की हुई मौत, जानिए पूरा मामला
लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली पर मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है. दोनों ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 2 के अपराध को स्वीकार किया.
यह भी पढ़ें: Sudhanshu Ji Maharaj Birth Anniversary: जानें कौन हैं विश्व जागृति मिशन की स्थापना करने वाले सुधांशु जी महाराज
(For more news apart from Virat Kohli vs Gautam Gambhir IPL 2023 Fight Latest News in Hindi, stay tuned to Zee PHH)