Panchang: मंगलवार को है अंगारकी वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, जानें आज का पंचांग
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1706667

Panchang: मंगलवार को है अंगारकी वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, जानें आज का पंचांग

Aaj ka panchang: हिंदू पचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से एक माह में तीस तिथियां होती हैं, जो दो पक्षों में विभाजित होती हैं. ऐसे में जानें क्या है सोमवार का पंचांग?

 

Panchang: मंगलवार को है अंगारकी वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, जानें आज का पंचांग

Aaj ka Panchang 23 May 2023: मंगलवार 23 मई को ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इसके साथ ही शूल योग और आर्द्रा नक्षत्र भी है. इसके अलावा अंगारकी वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत भी है. यहां जानें क्या है मंगलवार का पंचांग? 

आज की तिथि: चतुर्थी
आज का वार: मंगलवार 
आज का पक्ष: शुक्ल
आज का करण: वणिज
आज का नक्षत्र: आर्द्रा
आज का योग: शूल

ये भी पढ़ें- Rambha Tritiya 2023: इस व्रत को करने से होती है सौभाग्य और यौवन की प्राप्ति

दुष्ट मुहूर्त- 8:11 से 9:09 तक रहेगा. 
कुलिक- 1:40 से 2:43 तक रहेगा. 
कंटक- 6:23 से 7:17 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 10:00 से 10:55 तक रहेगा. 
राहुकाल- 3:45 से 5:26 तक रहेगा. 
यमगंड- 8:54 से 10:55 तक रहेगा.
गुलिक काल- 12:17 से 2:00 तक रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)

WATCH LIVE TV

Trending news