Aaj ka Panchang 8 september 2022: आज 8 सितंबर को भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. आज भगवान विष्णु की पूजा का खास महत्व है. ऐसे में जानें क्या है आज का पंचांग.
Trending Photos
Aaj ka Punchang: ज्योतिष शास्त्र में पंचांग का खास महत्व है. आज 8 सितंबर को दिन बृहस्पतिवार है. आज भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज का दिन खास है क्योंकि आज भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. कहा जाता है कि आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यहां जानें क्या है आज का पंचांग?
सूर्योदय: सुबह 6:02 तक होगा.
सूर्यास्त: शाम करीब 6:35 तक होगा.
ये भी पढ़ें- मालणा गांव के लोगों ने गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने से किया इंकार, कहा देवता के फैसले के खिलाफ
अमृतकाल: दोपहर 10:14 से 12:15 तक रहेगा.
राहुकाल: दोपहर 6:17 से 10:55 बजे तक रहेगा.
कुलिक काल: सुबह 11:05 से सुबह 12:10 तक रहेगा.
यमगंड: सुबह 6:10 से 7:30 तक रहेगा.
निशीथ काल: दोपहर 01:07 से 2:10 तक रहेगा.
ये भी पढ़ें- BBMB के प्रति स्थानीय लोगों का रोष, कहा तलवाड़ा टाउनशिप में नहीं मिलेगी किसी पार्टी के नुमाईंदे को एंट्री
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:00 से 12:05 तक रहेगा.
विजय मुहूर्त: दोपहर 1:40 मिनट से 2:37 तक रहेगा.
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 5:10 से 6:48 मिनट तक रहेगा.
दुष्टमुहूर्त: सुबह 09:25 से 11:17 तक रहेगा.
गोधूलि बेला: शाम 09:29 मिनट से 10:35 मिनट तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV