10-16 June Vrat Tithi 2024: जानें कब है गंगा दशहरा, मासिक दुर्गाष्टमी, महेश नवमी और धूमावती जयंती
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2287303

10-16 June Vrat Tithi 2024: जानें कब है गंगा दशहरा, मासिक दुर्गाष्टमी, महेश नवमी और धूमावती जयंती

10-16 June Vrat Tithi 2024:: जून महीने के दूसरे सप्ताह में कई महत्वपूर्ण व्रत हैं. इस सप्ताह में गंगा दशहरा, धूमावती जयंती, महेश नवमी और मासिक दुर्गाअष्टमी है. यहां जानें इस व्रत कब पड़ रहे हैं.  

 

10-16 June Vrat Tithi 2024: जानें कब है गंगा दशहरा, मासिक दुर्गाष्टमी, महेश नवमी और धूमावती जयंती

10-16 June Vrat Tithi 2024: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. इस माह में महेश नवमी, धूमावती जयंती और मासिक दुर्गाष्टमी भी पड़ती है.  

कब है मासिक दुर्गाष्टमी (Masik Durgashtami 2024)
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, 13 जून को जून माह की मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाएगी. इस दिन मां दुर्गा की पूजा का विधान है. कहा जाता है कि इस दिन मां दुर्गा का व्रत करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस व्रत को करने से सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं. बता दें, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 13 जून रात 8 बजकर 03 मिनट पर शुरू हो जाएगी जो 14 जून को रात 10 बजकर 33 मिनट पर तक रहेगी. 

कब है महेश नवमी (Mahesh Navmi 2024)
हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महेश नवमी का उत्सव मनाया जाता है. इस साल महेश नवमी 15 जून 2024 को है. माहेश्वरी समाज में इस उत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि भगवान शिव और माता पार्वती को माहेश्वरी समाज का संस्थापक माना जाता है.

किस समय तक रहेगी महेश नवमी (Mahesh Navmi 2024)
पंचांग के अनुसार, इस साल नवमी तिथि 15 जून 2024 को सुबह 12 बजकर 03 मिनट पर शुरू हो जाएगी और 16 जून 2024 को सुबह करीब 02 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी.

कब है गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2024)
पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा पड़ता है. इस साल गंगा दशहरा 16 जून रविवार को है. इस दिन गंगा स्नान और मां गंगा की पूजा का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि गंगा दशहरा पर स्नान करने के साथ अन्न और जल का दान करना अच्छा होता है. ऐसा करने से जीवन के सभी पापों से मुक्ति मिलती है. 

धूमावती जयंती (Dhumavati Jayanti 2024)
हर साल ज्येष्ठ महीने में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को धूमावती जयंती मनाई जाती है. हर साल की तरह इस साल भी ज्येष्ठ महीने की अष्टमी तिथि को ही धूमावती जयंती मनाई जाएगी. इस साल 14 जून को यह जयंती मनाई जाएगी. इस दिन देवी धूमावती की पूजा की जाती है. 

WATCH LIVE TV

Trending news