इस शख्स ने टैबलेट्स से बना दी मां दुर्गा मूर्ती, आप भी देखें खूबसूरत तस्वीरें
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh772227

इस शख्स ने टैबलेट्स से बना दी मां दुर्गा मूर्ती, आप भी देखें खूबसूरत तस्वीरें

पिछले कुछ सालों में मूर्ति को डिज़ाइन करने के लिए विभिन्न नवीन और पर्यावरण के अनुकूल कामों में लगे हुए हैं.

 

 

इस शख्स ने टैबलेट्स से बना दी मां दुर्गा मूर्ती, आप भी देखें खूबसूरत तस्वीरें

गुवाहाटी: असम के धुबरी जिले में 37 साल के शख्स ने एक्सपायर्ड हो चुकी अलग-अलग रंगों की दवाइयों से मां दुर्गा की मूर्ती बनाई है. उन्होंने एक्सपायर्ड टैबलेट, कैप्सूल और इंजेक्शन की शीशियों के ज़रिये यह मूर्ती को बनाया है. धुबरी जिला प्रशासन के कर्मचारी संजीब बसाक पिछले कुछ सालों में मूर्ति को डिज़ाइन करने के लिए विभिन्न नवीन और पर्यावरण के अनुकूल कामों में लगे हुए हैं.

उन्होंने बताया कि इस साल, COVID-19 संकट के बीच उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मैंने देखा था कि लोग थोक में ज़रूरी दवाइयां खरीदने के लिए दवा की दुकानों के बाहर कतार में खड़े थे. तब मुझे यह ख्याल आया कि मैं दवा की से मां दुर्गा की मूर्ति बना सकता हूं. महामारी को चिह्नित करने के लिए उन्होंने यह कोशिश की.

fallback

उन्हें अपनी मियाद पूरी कर चुकी (एक्सपायर्ड) दवाइयों के ज़रिये अपने नज़रिये को शक्ल देने के लिए लगभग पांच महीने के दौरान मुख्तलिफ रंगों की 40,000 स्ट्रिप्स, कैप्सूल और इंजेक्शन की शीशियां लीं. जिसके जरिये वह मां दुर्गा की आकृति बनाने में कामयाब रहे. इसके अलावा उन्होंने "कागज, थर्मोकोल और बोर्ड के अलावा कुछ अन्य चीजों के अलावा दवा के स्ट्रिप्स को एक फ्रेम में ठीक करने और मूर्ति बनाने के लिए इस्तेमाल किया है.

Watch Live TV-

Trending news