वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि घर की हर वस्तु का एक स्थान होता है. यदि कोई चीज वास्तुशास्त्र के खिलाफ है तो उसका असर घर में रहने वाले लोगों और उनके जीवन पर पड़ता है.
चाहे बात रसोई घर की हो या शयनकक्ष की, घर में पूजा घर की हो या गार्डन की, सभी चीजें वास्तु के हिसाब से हो तो घर में खुशहाली बनी रहती है.
आजकल लोगों के घर के किचन की जगह छोटी होने लगी है और स्टोरेज की कमी होती है. इसलिए सामान्य लोग बर्तनों को बेड में बनी खाली जगह में रखने लगे है ताकि जरुरत पड़ने पर उन्हें बाहर निकाल सकें. लेकिन ऐसा नहीं करना है.
वास्तु के हिसाब से ये करना गलत माना जाता है क्योंकि वास्तुशास्त्र के हिसाब से बर्तनों में लक्ष्मी का वास होता है और यदि आप उन बर्तनों को बेड में रखकर उन पर सोते है तो ये लक्ष्मी का अनादर माना जाता है और घर में आर्थिक तंगी आती है.
कहीं कहीं तो ये भी लिखा है कि स्टील के बर्तनों का सम्बन्ध शनि देव से माना जाता है और यदि हम बर्तनों को बेड में रखकर उन पर सोते है तो शनि देवता रुष्ट हो जाते है.
दूसरी तरफ प्लास्टिक, कांच और मिट्टी के बर्तनों का संबंध राहु - केतु से माना जाता है और देवताओं की नाराज़गी झेलनी पड़ती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़