राशि के अनुसार भाई को बांधे इस रंग की राखी, धागा बांधते समय बहनें जरूर पढ़े ये मंत्र...
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1292565

राशि के अनुसार भाई को बांधे इस रंग की राखी, धागा बांधते समय बहनें जरूर पढ़े ये मंत्र...

हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। ये पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस बार रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त को मनाया जाएगा...

 

photo

चंडीगढ़- रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के त्योहार को लेकर भाई बहनों में काफी उत्साह रहता है. त्योहार से कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. इस त्योहार की सबसे खास बात ये है कि ये हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. 

बता दें कि पंचांग के अनुसार इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन यानी 11 अगस्त और 12 अगस्त को है. सावन पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को 10:39 AM से शुरू होगी और 12 अगस्त को 7:05 AM पर समाप्त होगी. यदि आप 12 अगस्त को राखी बांधने की सोच रहें हैं तो सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले ही राखी बांध दें.

राशि के अनुसार बांधे इन रंगों की राखी 

मेष: लाल, गुलाबी या पीले रंग की
वृष: श्वेत, नीली, रेशमी-चमकीला
मिथुन: नीला और गुलाबी
कर्क: पीली, चमकीली-रेशमी
सिंह: गुलाबी या पीली
कन्या: सफेद, हरा, गुलाबी
तुला: पीली या गुलाबी
वृश्चिक: लाल, गुलाबी या पीली
धनु: पीली, लाल या गुलाबी
मकर: नीला, चमकीला-सफेद
कुंभ: सफेद-नीली
मीन: सफेद, नीली-चमकीली 

राखी बांधते समय जरूर पढ़ें ये मंत्र

येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वां अभिबन्धामि रक्षे मा चल मा चल।। इससे भाई की विशेष कामनाओं की सिद्धि होती है। येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वां रक्षबन्धामि रक्षे मा चल मा चल.

Trending news