Sawan 2023 First Monday: सावन के पहले सोमवार भगवान शिव को ऐसे करें प्रसन्न, जानिए पूजन सामग्री और पूजा विधि
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1772673

Sawan 2023 First Monday: सावन के पहले सोमवार भगवान शिव को ऐसे करें प्रसन्न, जानिए पूजन सामग्री और पूजा विधि

आइये जानते हैं सावन के पहले सोमवार की पूजा कैसे करें व इस व्रत के लिए क्या सामग्री लगती है. (Sawan Ke Pehle Somwar Ki Puja Kaise Kare, Samagri And Vidhi)

Sawan 2023 First Monday: सावन के पहले सोमवार भगवान शिव को ऐसे करें प्रसन्न, जानिए पूजन सामग्री और पूजा विधि

Sawan 2023 First Monday, Sawan Ke Pehle Somwar Ki Puja Kaise Kare, Samagri And Vidhi in Hindi: आज 10 जुलाई 2023 को सावन का पहला सोमवार है और इस दिन किये गए व्रत से लोगों के सारे दुख दूर हो जाते हैं. आइये जानते हैं कि सावन के सोमवार की पूजा में क्या क्या सामग्री लगती है और इसकी व्रत व पूजा की विधि क्या है. 

सावन का महीना पवित्र माना जाता है और उससे भी ज्यादा महत्व इसके सोमवार के दिनों का होता है. (Sawan 2023 First Monday, Somwar Puja Samagri) श्रावण माह में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से बहुत लाभ प्राप्त होता है और कई लोग सावन में सोमवार को व्रत (Sawan Somwar Vrat) भी रखते हैं. 

ऐसा माना जाता है कि सावन में सोमवार के दिन व्रत रखने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. इस दौरान इस साल 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार (Pehla Sawan Somvar 2023) है. आइये विस्तार से जानते हैं सावन के पहले सोमवार की पूजा कैसे करें व इस व्रत के लिए क्या सामग्री लगती है. (Sawan Ke Pehle Somwar Ki Puja Kaise Kare, Samagri And Vidhi)

सावन के सोमवार को करने वाली पूजा की सामग्री (Sawan ke Somvar ko Puja karne ki samagri in Hindi)

सावन महीने में सोमवार के दिन शिव भगवान की पूजा के लिए कच्चा दूध, गंगा जल, दही, घी, चंदन, बेल पत्र, अक्षत, शहद, भांग, धतूरा, शक्कर, फल, केसर, शमी पत्र, पान, सुपारी, पंचमेवा, कपूर, धूप, दीप, हरसिंगार फूल, आक फूल, कनेर फूल आदि व सोमवार के व्रत की कथा की पुस्तक की आवश्यकता होती है. जरूरी नहीं है कि आपको ये सब इक्कठे चढ़ाना हो. माना जाता है कि ये सब भगवान शिव को पसंद है लेकिन उससे भी ज्यादा पसंद है श्रद्धा। 

यह भी पढ़ें: Weekly Panchang: जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में पड़ रहे ये खास व्रत और त्योहार

Sawan 2023 First Monday Puja Vidhi in Hindi: Sawan Ke Pehle Somwar Ki Puja Kaise Kare

- सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें. 
- इसके बाद सबसे पहले भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें
- शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, भांग, आलू, चन्दन, चावल के साथ गंगाजल व दूध अर्पण करें और पंचामृत चढ़ाएं।
- भगवान शिव को किसी मीठी चीज से भोग लगायें और फिर सोमवार व्रत की कथा पढ़ें या सुने 
- शिव चालीसा भी पढ़ सकते हैं और भगवान शिव के मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं. 
- अंत में शिव जी की आरती करें और पूजा पूरी होने पर प्रसाद सभी में बांट दें. 

Trending news