BPL 2023 live streaming: आज होने जा रहा बांग्लादेश प्रीमियर लीग का फाइनल, यहां जानें हर अपडेट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1573931

BPL 2023 live streaming: आज होने जा रहा बांग्लादेश प्रीमियर लीग का फाइनल, यहां जानें हर अपडेट

BPL 2023 live streaming COV vs SYL: आज 16 फरवरी को बांग्लादेश प्रीमियर लीग का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है जो कि सिलहट स्ट्राइकर्स और कोमिला विक्टोरियंस के बीच खेला जाएगा. यहां जानें इसकी लाइव स्ट्रीमिंग, वैन्यू और समय से जुड़ा हर अपडेट.

BPL 2023 live streaming: आज होने जा रहा बांग्लादेश प्रीमियर लीग का फाइनल, यहां जानें हर अपडेट

BPL 2023 live streaming: आज (COV बनाम SYL) सिलहट स्ट्राइकर्स और कोमिला विक्टोरियंस के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहा है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग के ग्रैंड फिनाले (BPL final 2023) के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. क्रिकेट लवर्स को भी फाइनल मैच देखने का बेसब्री से इंतजार है. पिछले मैच में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंची दोनों टीमें आज आमने-सामने होंगी और एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आएंगी. मालूम हो कि टीम काफी समय बाद बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपना दबदबा बना पाई है. इसके लिए टीम ने 10 बार जीत हासिल की है.   

कब होगा बीपीएल 2023 का फाइनल मैच? (BPL Final Match date)
बीपीएल 2023 का फाइनल मैच 16 फरवरी यानी आज होगा.
 
कहां खेला जाएगा बांग्लादेश प्रीमियर लीग का फाइनल मैच? (Bangladesh Premier League final match venue) 
आज का मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

कब होगा बांग्लादेश प्रीमियर लीग का समापन समारोह? (BPL closing ceremony time update)
फाइनल से पहले भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे बांग्लादेश प्रीमियर लीग का समापन समारोह होगा. 

ये भी पढ़ें- WPL 2023 Schedule: इस दिन होने जा रहा महिला प्रीमियर 2023 लीग का आगाज, यहां जानें पूरा शेड्यूल

किसके बीच होगा बीपीएल 2023 का फाइनल मैच? (BPL 2023 final team name)
बीपीएल 2023 का फाइनल मैच सिलहट स्ट्राइकर्स और कोमिला विक्टोरियंस के बीच होगा. 

किस समय होगा बीपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला? (BPL 2023 final match time)
बीपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार आज शाम 6 बजे खेला होगा.    

यहां देख सकेंगे मैच का लाइव स्ट्रीमिंग? (How to BPL 2023 final match update)
आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और इसकी वेबसाइट पर देख सकेंगे. 

कोमिला विक्टोरियंस टीम से खेलेंगे ये खिलाड़ी? (BPL 2023 final match COV team player name)
जकर अली (विकेटकीपर), इमरुल कायेस (कप्तान), सुनील नारायण, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे रसेल, मुकिदुल इस्लाम, लिटन दास, मुस्तफिजुर रहमान, मोसादेक हुसैन, मोईन अली और तनवीर इस्लाम कोमिला विक्टोरियंस टीम से मैदान में उतरेंगे. 

SYL टीम से मैदान में उतरेंगे ये खिलाड़ी? (BPL 2023 final match SYL team player name)
वहीं, सिलहट स्ट्राइकर्स टीम से जाकिर हसन,  रयान बर्ल, मशरफे मुर्तजा (c), मुशफिकुर रहीम (wk), रुबेल हुसैन, नजमुल हुसैन शान्तो, जॉर्ज लिंडे, तंजीम हसन साकिब,  तौहीद हृदय, थिसारा परेरा और ल्यूक वुड खेलते नजर आएंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news