WTC final 2023 Dream11: क्या भारत जीतेगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप? इन खिलाड़ियों को चुनकर आप बनाए अपनी ड्रीम 11
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1727988

WTC final 2023 Dream11: क्या भारत जीतेगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप? इन खिलाड़ियों को चुनकर आप बनाए अपनी ड्रीम 11

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आज दोपहर 3 बजे WTC का फाइनल मुकाबला (WTC final 2023 Match) होना है. यह मुकाबला 7 जून से 11 जून तक चलेगा. इस टेस्ट चैंपियनशिप पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं.

WTC final 2023 Dream11: क्या भारत जीतेगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप? इन खिलाड़ियों को चुनकर आप बनाए अपनी ड्रीम 11

WTC Final 2023 Dream11: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आज दोपहर 3 बजे WTC का फाइनल मुकाबला (WTC final 2023 Match) होना है. यह मुकाबला 7 जून से 11 जून तक चलेगा. इस टेस्ट चैंपियनशिप पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि यह मुकाबला दुनियाभर की दो दिग्गज टीमों के बीच होना है. इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनों ही टीमें कड़ी मेहनत कर रही हैं.   

गेंदजबाज: पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
बल्लेबाज: विराट कोहली, शुभमन गिल, स्टीवन स्मिथ, मारनस लबसचगने
ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, कैमरून ग्रीन
कप्तान: विराट कोहली
उपकप्तान: एलेक्सर कैरी
विकेट कीपर: एलेक्सर केरी

किसके बीच होगा? (WTC Final Team)
यह मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. 

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच कहां होगा? (WTC Final Venue) 
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.

किस समय होगा भारत और आस्ट्रेलिया के WTC Final (WTC Final Time) 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला आज दोपहर 3 होगा. 
 
ये है पिच रिपोर्ट
बता दें, भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा जो कि टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए काफी जाना जाता है. इतना ही नहीं माना जा रहा है कि यहां टॅास की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी करना काफी अहम होगा. 

वहीं, अगर इस पिच की बात की जाए तो यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही बराबर मदद मिलती है. बता दें, यहां के होने वाले इस मुकाबले के आखिरी के दो दिन काफी महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि इससे पहले मैचों में पिच ड्राई थी, जिसकी वजह से स्पिनरों को खेलने में काफी मदद मिली थी. भारत के पास स्पिनरों का अच्छा कॉम्बिनेशन है. ऐसे में माना जा रहा है कि कॉम्बिनेशन मैच जीतने के लिए अच्छा मदद होगा.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा,  मोहम्मद सिराज, एम शमी, शान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा और ईशार्दुल ठाकुर. 

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एटी कैरी (विकेट कीपर), उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, नाथन लियोन, टीएम हेड, मिशेल स्टार्क, मार्नस लाबुशेन, एसएम बोलैंड और सी ग्रीन. 

WATCH LIVE TV

Trending news