T20 world cup 2021 : 2007 का करिश्मा दोहराने के लिए BCCI ने लिया यह बड़ा फैसला
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1005934

T20 world cup 2021 : 2007 का करिश्मा दोहराने के लिए BCCI ने लिया यह बड़ा फैसला

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने अब तक का एक मात्र टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था, तब से लेकर अब तक उस जीत को दोहराने का इंतजार टीम इंडिया कर रही है.

महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के मेंटर बने.

नई दिल्ली : टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ करेगी.

2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने अब तक का एक मात्र टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था, तब से लेकर अब तक उस जीत को दोहराने का इंतजार टीम इंडिया कर रही है. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup: फाइनल टी20 स्क्वाड जारी, भारतीय टीम में 15 अक्टूबर तक हो सकता है बदलाव

 

धोनी ने गत वर्ष 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह एक बार भी खेल के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को टीम इंडिया के साथ खड़े दिखाई देंगे, लेकिन इस बार वह ड्रेसिंग रूम से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आएंगे.

इस बार धोनी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर नजर आएंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि वह BCCI से इसकी कोई फीस नहीं लेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने ANI को दी. दरअसल BCCI ने धोनी से टीम इंडिया का मेंटर बनने का आग्रह किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इस बात का एलान किया कि धोनी मेंटर बनने के बदले एक रुपया भी नहीं लेंगे.

WATCH LIVE TV

कहा जा रहा है कि धोनी का अनुभव कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत काम आएगा और पर्दे के पीछे से टीम इंडिया के लिए रणनीति तैयार करेंगे. बतौर मेंटर धोनी के एक भी पैसा नहीं लेने पर क्रिकेट प्रेमियों ने उनकी जमकर सराहना की.  

 

Trending news