Himachal Pradesh:2025 तक भानुपल्ली से बिलासपुर के बरमाणा तक पहुंचेगी रेल लाइन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1464313

Himachal Pradesh:2025 तक भानुपल्ली से बिलासपुर के बरमाणा तक पहुंचेगी रेल लाइन

हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य होने की वजह से यहां रेलवे लाइन पहुंचाना मुश्किल काम है, लेकिन अब 2025 तक भानुपल्ली से बिलासपुर के बरमाणा तक रेल लाइन पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे लेकर काफी तेजी से काम चल रहा है. 

Himachal Pradesh:2025 तक भानुपल्ली से बिलासपुर के बरमाणा तक पहुंचेगी रेल लाइन

विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में सामरिक व पर्यटन की दृष्टि से भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेलवे लाइन का काम तेजी से चल रहा है. इसी के मद्देनजर बिलासपुर के जगातखाना में 1900 मीटर लंबी टनल नंबर 13 के 150 मीटर हिस्से को ब्रेक थ्रू करने का काम किया है, जिससे रेलवे विकास निगम लिमिटेड के संयुक्त महाप्रबंधक अनमोल नागपाल ने ब्रेक थ्रू किया है.

बिलासपुर व बरमाणा होगा मुख्य स्टेशन
इस दौरान टनल 13 के ब्रेक थ्रू कार्यक्रम के दौरान रेलवे मार्ग निर्माण कंपनी के इंजीनियर्स और कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने 150 मीटर टनल के दोनों छोरों को मिलते देखा. गौरतलब है कि भानुपल्ली से बिलासपुर के बरमाणा तक 52 किलोमीटर रेलवे लाइन पर 7 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जिसमें 20 टनल व 26 बड़े पुलों का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही 7 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें बिलासपुर व बरमाणा मुख्य रेलवे स्टेशन होंगे. 

ये भी पढ़ें- Himachal Election: EVM में बंद है इन कैंडिडेट्स की किस्मत, 8 दिसंबर को किसकी होगी जीत?

2025 तक काम पूरा होने का लक्ष्य निर्धारित
रेलवे विकास निगम के संयुक्त महाप्रबंधक अनमोल नागपाल ने कहा कि मार्च 2025 तक भानुपल्ली से बिलासपुर के बरमाणा तक रेल लाइन पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे लेकर काफी तेजी से काम चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस रेलवे प्रोजेक्ट में 20 टनल में से बिलासपुर तक 16 पर काम चल रहा है. 20 किलोमीटर के दायरे में 7 टनल का काम पूरा हो चुका है. 

ये भी पढ़ें- कौन है तिब्बती बौद्ध गुरु का चौथा अवतार? ताबो के रंगरिक गांव में हुआ पुनर्वतार

दूसरे राज्यों के मुताबिक हिमाचल में आ रही ज्यादा परेशानी
इसके अलावा 26 ब्रिजों में से 12 पर भी कार्य किया जा रहा है जबिक अन्य के लिए टेंडर दिए जा रहे हैं, जिस पर जल्द काम शुरू कर तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है. इसकी भौगोलिक स्थित दूसरे राज्यों के मुताबिक काफी अलग है. इसलिए टनल का निर्माण करना चुनौती भरा काम है, जिसे बखूबी निभाया जा रहा है.

WATCH LIVE TV

Trending news