Himachal Pradesh: डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में बनाया जा रहा विद्युत सब स्टेशन
Himachal Pradesh News: डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज के लिए 4 करोड की लागत से विद्युत सब स्टेशन तैयार किया जा रहा है. इसका निर्माण सीपीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है, जबकि बिजली की सप्लाई बोर्ड द्वारा दी जाएगी.
Trending Photos
)
अरविंदर सिंह/हमीरपुर: डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज के लिए जोलसप्पड़ इलाके में 4 करोड़ की लागत से विद्युत सब स्टेशन बनने जा रहा है. इसके लिए विभाग ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद काम शुरू कर दिया है. इस विद्युत सब स्टेशन का निर्माण सीपीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाएगा और यहां बिजली की सप्लाई इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा दी जाएगी.
क्यों बनाया जा रहा विद्युत सब स्टेशन?
विद्युत बोर्ड के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर राजेश कुमार ने बताया कि इस सब स्टेशन के लिए नादौन गग्गल के 132 केवी सब स्टेशन व हमीरपुर के 132 केवी सब स्टेशन अणु की तरफ से विद्युत आपूर्ति की जाएगी, ताकि मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में सुचारु रुप से बिजली चलती रहे. उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल के जोलसप्पड़ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में दिन-रात मशीनों को चलाने के लिए और अन्य दूसरी व्यवस्थाओं के लिए काफी लोड की जरूरत होती है. इसी को देखते हुए यहां अलग से एक विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है.
ये भी पढे़ें- Himachal Pradesh के इस स्कूल की हालात देख आप भी रह जाएंगे दंग
इन स्टेशनों से होगी बिजली आपूर्ति
राजेश कुमार ने बताया कि इस सबस्टेशन की खास बात यह होगी कि यहां 24 घंटे बिजली की सप्लाई देने के लिए विद्युत बोर्ड दो तरफ से बिजली की सप्लाई देगा. यहां 132 kv की सप्लाई नादौन और हमीरपुर के अणु विद्युत सब स्टेशन से ली जाएगी, जिसके लिए 33 केवी की लाइनें बिछाने का काम शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: मामूली कहासुनी पर साधु की हत्या, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
इस साल शुरू हो सकता है डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज
उन्होंने बताया कि इस साल जून में डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज को शुरू करने का टारगेट रखा गया है, हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इसका निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. गौरतलब है कि इस समय हमीरपुर के डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज को जोनल अस्पताल में चलाया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज पूरी तरह बन जाने के बाद इसे यहां से शिफ्ट कर दिया जाएगा.
WATCH LIVE TV
More Stories