भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी किया जाता है. इस कैलेंडर के हिसाब से इस महीने यानी जून में 12 दिनों के लिए बैंक बंद रह सकते हैं. इस हिसाब से आज भी कई राज्यों में बैंक बंद रह सकते हैं.
Trending Photos
June Bank Holiday: अगर आज आप बैंक संबंधी कोई काम कराने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. मालूम हो कि हर महीने बैंक की कई छुट्टियां होती है, जिनकी वजह से आपके कई काम अटके रह जाते हैं या फिर कई बार होली डे का पता नहीं होने की वजह से सीधा बैंक चले जाते है.
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel CNG Price: कितना कम हुआ पेट्रोल डीजल और सीएनजी का दाम, जानें ताजा भाव
बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी किया जाता है. इस कैलेंडर के हिसाब से इस महीने यानी जून में 12 दिनों के लिए बैंक बंद रह सकते हैं. इस हिसाब से आज भी कई राज्यों में बैंक बंद रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पुराने सिंगर ने कराया है सिद्धू मूसेवाला का कत्ल? वीडियो में हुआ खुलासा
ये है बैंक हॉली डे की लिस्ट
2 जून: महाराणा प्रताप जयंती, तेलंगाना स्थापना दिवस - हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना
3 जून: श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस - पंजाब
5 जून: रविवार साप्ताहिक होली डे
11 जून शनिवार शनिवार बैंक होली डे
12 जून: साप्ताहिक अवकाश
14 जून: पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती - उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब
ये भी पढ़ें- सिद्धू मर्डर केस में बड़ा अपडेट, देशभर के गैंगस्टर के खिलाफ बड़े ऑपेरशन की तैयारी
15 जून: राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन - उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर
19 जून: रविवार साप्ताहिक अवकाश
22 जून खारची पूजा - त्रिपुरा
25 जून शनिवार चौथा शनिवार बैंक अवकाश
26 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश
30 जून रेमना नी मिजोरम
WATCH LIVE TV