kullu Cloud burst: कुल्लू में तेज बारिश की वजह से फटा बादल, बाढ़ में फंसे लोगों की हुई पहचान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1246207

kullu Cloud burst: कुल्लू में तेज बारिश की वजह से फटा बादल, बाढ़ में फंसे लोगों की हुई पहचान

kullu Cloud burst: कुल्लू में तेज बारिश की वजह से बादल फट गया, जिसमें 4 लोग बह गए. अब इन चारों लोगों की पहचान हो गई है. 

kullu Cloud burst: कुल्लू में तेज बारिश की वजह से फटा बादल, बाढ़ में फंसे लोगों की हुई पहचान

kullu Hadsa Update: कुल्लू में मणिकर्ण के चोज गांव के पास बादल फटने बाढ़ आ गई, जिसमें 6 कैफे हाउस, तीन कैंपिंग साइट, एक होम स्टे और गेस्ट हाउस बह गया. इस बाढ़ में 4 लोग भी बह गए. बता दें, हिमाचल प्रदेश की मणिकरण घाटी में हो रही भारी बारिश की वजह से बादल फट गए और अचानक बाढ़ आ गई.  

बाढ़ में फंसे लोगों की हुई पहचान

मणिकर्ण घाटी के पास चोज में बाढ़ में बहे 4 लापता लोगों की पहचान हो चुकी है. पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रोहित, सुंदरनगर हिमाचल, राहुल चौकसी, धर्मशाला, अर्जुन-बंजार और कपिल पुष्कर राजस्थान के रहने वाले हैं. कुल्लू के मलाणा पावर प्रोजेक्ट 2 के डैम साइट पर फ्लैश फ्लड के बाद प्रोजेक्ट बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई. बिल्डिंग में फंसे 25 से ज्यादा लोगों को जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू किया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news