Petrol Diesel CNG price: कितना बढ़ा आज पेट्रोल-डीजल सीएनजी का दाम, देखें ताजा भाव
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1222660

Petrol Diesel CNG price: कितना बढ़ा आज पेट्रोल-डीजल सीएनजी का दाम, देखें ताजा भाव

साल 2022 की शरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर थी. जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ा तो 
पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छूने लगीं. 

Petrol Diesel CNG price: कितना बढ़ा आज पेट्रोल-डीजल सीएनजी का दाम, देखें ताजा भाव

Petrol Diesel CNG price: सरकारी तेल कंपनियों ने आज शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं. नए रेट के अनुसार तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद तेल की कीमतों में तेजी से उछाल आया है. हालांकि 21 मई को केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी गई थी, जिसके बाद कई राज्यों ने तेल के भाव कम कर दिए थे. वहीं, सीएनजी पर 2 रुपये बढ़ाए गए थे. ऐसे में जानें क्या है आज का ताजा रेट? 

दिल्ली
पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर 
डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर 

लखनऊ 
पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर     
डीजल  89.76 रुपये प्रति लीटर 

गुरुग्राम
पेट्रोल 97.18 रुपये रुपये प्रति लीटर
डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

अमृतसर 
पेट्रोल 96.77 रुपये प्रति लीटर  
डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़
पेट्रोल  96.20 रुपये प्रति लीटर
डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई            
पेट्रोल  102.63 रुपये प्रति लीटर
डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

मुंबई
पेट्रोल  111.35 रुपये प्रति लीटर
डीजल  97.28 रुपये प्रति लीटर
                              
कोलकाता     
पेट्रोल  106.03 रुपये प्रति लीटर
डीजल  97.26 रुपये प्रति लीटर

इस साल कितना हुआ बदलाव? 
बता दें, साल 2022 की शरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर थी. जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ा तो 
पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छूने लगीं. अप्रैल तक पेट्रोल और डीजल पर करीब 10 रुपये का इजाफा हो गया था. इसके बाद 21 मई को केंद्र सरकार के फैसले के बाद लोगों को तेल के दाम में राहत मिली. 

रोज सुबह 6 बजे जारी होती हैं नई कीमतें
बता दें, रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नए कीमतें जारी की जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में वैट, डीलर कमीशन, एक्साइज ड्यूटी के साथ और भी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. 

WATCH LIVE TV

Trending news