Countries that have changed their names: ऐसे में आइए देखते हैं कि इतिहास में किन-किन देशों ने अपने नाम बदले थे और कब.
Countries that have changed their names: जबसे भारत सरकार ने देश का नाम इंडिया से बदल कर भारत रखने का संकेत दिया है तबसे देश में इसको लेकर चर्चा की जा रही है. हालांकि इंडिया को हिंदी में भारत ही कहा जाता है तो अगर ऐसा होता भी है तो कुछ ख़ास फरक नहीं पड़ेगा. ऐसे में आइए देखते हैं कि इतिहास में किन-किन देशों ने अपने नाम बदले थे और कब.
Turkey → Turkiye
29 अक्टूबर 1923 को गणतंत्र की घोषणा के बाद तुर्की ने अपना आधिकारिक नाम, 'तुर्किये कम्हुरियेती' अपनाया था, जिसे अमेरिकी अंग्रेजी में 'तुर्की गणराज्य' या आमतौर पर 'तुर्की' के रूप में जाना जाता है. 2021 में, संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से, तुर्की ने इसकी वर्तनी 'तुर्किये' में बदल दी थी.
Czech Republic → Czechia
2013 में, चेक राष्ट्रपति मिलोस ज़ेमन ने 'चेकिया' के व्यापक आधिकारिक उपयोग की सिफारिश की थी और 14 अप्रैल 2016 को चेक सरकार ने 'चेकिया' को आधिकारिक संक्षिप्त नाम बना दिया था.
Macedonia → North Macedonia
मैसेडोनिया और ग्रीस ने जून 2018 में प्रेस्पा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसने मैसेडोनिया गणराज्य के नाम पर दशकों से चल रहे विवाद को हल कर दिया था और फरवरी 2019 में 'मैसेडोनिया' का नाम बदलकर 'उत्तरी मैसेडोनिया' गणराज्य कर दिया था.
Ceylon → Sri Lanka
1948 में, सीलोन की ब्रिटिश कॉलोनी को सीलोन के रूप में स्वतंत्रता दी गई थी। 1972 में, देश राष्ट्रमंडल के अंतर्गत एक गणतंत्र बन गया और इसका नाम बदलकर 'श्रीलंका' कर दिया गया था.
Siam → Thailand
24 जून 1939 को आधिकारिक तौर पर इसका नाम सियाम से बदलकर थाईलैंड कर दिया था.
India → Bharat (planning)
भारत में उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार 18-22 सितंबर तक होने वाले संसद के विशेष सत्र के दौरान इंडिया का आधिकारिक नाम बदलकर 'भारत' करने के लिए एक प्रस्ताव ला सकती है
ट्रेन्डिंग फोटोज़