पीवीसी कार्ड को पॉलीविनाइल क्लोराइड कार्ड कहा जाता है. यह पीवीसी आधार कार्ड पूरी तरह वाटर प्रूफ है. इस पर अच्छी क्वालिटी का प्रिंट और लैमिनेशन किया गया है. इसमें लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर लगाए गए हैं.
Trending Photos
PVC Aadhaar card: आधार कार्ड (Aadhaar card) हम सभी के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है. आज के दौर में सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है. ऐसे में आधार का भी महत्व काफी ज्यादा बढ़ चुका है. बैंक से लेकर, स्कूल में एडमिशन कराने तक, किसी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए और भी ऐसे बहुत से काम हैं जहां आधार का होना अनिवार्य है. ऐसे में सभी के पास आधार होना बेहद जरूरी है. आधार के महत्व को देखते हुए इसकी सेक्योरिटी बनाए रखने के लिए UIDAI समय-समय को कुछ न कुछ नया करता है. इसी क्रम में अब यूआईडीएआई की ओर से पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) की सुविधा जारी की गई है.
ये भी पढ़ेंः Vivo ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, फीचर्स और कीमत जान आप भी हो जाएंगे हैरान
क्या है पीवीसी कार्ड
पीवीसी कार्ड को पॉलीविनाइल क्लोराइड कार्ड कहा जाता है. यह पीवीसी आधार कार्ड पूरी तरह वाटर प्रूफ है. इस पर अच्छी क्वालिटी का प्रिंट और लैमिनेशन किया गया है. इसमें लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर लगाए गए हैं. अच्छी बात यह है कि इसे पॉकेट में रखकर आसानी से कहीं भी ले जाया सकता है. ये देखने में एटीएम कार्ड जैसा होता है. इस पर QR कोड और आधार नंबर दिया होता है. पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए 50 रुपये फीस देना अनिवार्य होता है.
ये भी पढ़ेंः UP TET Answer key: ऐसे डाउनलोड करें आंसर शीट, 1 फरवरी तक यहां दर्ज कराएं आपत्ति
PVC Aadhaar बनवाने के लिए लगेगी यह फीस
जानकारी के मुताबिक PVC Aadhaar के लिए UIDAI की ओर लेकर खास फैसला लिया गया है. इस फैसले के मुताबिक अब एक मोबाइल नंबर से ही पूरे परिवार का पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर मंगवाया जा सकेगा. इसके साथ ही एक ही मोबाइल नंबर से सबकी वेरिफेशन कराई जा सकेगी. बता दें इससे पहले आधार वेरिफेशन के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर की जरूर होती थी.
WATCH LIVE TV