Vivo 75 5G Smartphone : भारत में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y75 5G लॉन्च कर दिया है. इसके फीचर और कीमत भी बेहद खास है, जिसे लेकर हर कोई काफी उत्साहित है.
Trending Photos
Vivo Y75 5G: आज के डिजिटल दौर में हर कोई स्मार्ट फोन का शौकीन हो चुका है. बिजनेसमैन, सेलेब्रिटी से लेकर आम आदमी में भी नए मॉडल के फोन लेने की होड मची रहती है. ऐसे में अगर इन दिनों आप भी नया फोन लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्ट फोन Vivo Y75 5G लॉन्च कर दिया है, जिसे लेकर हर कोई काफी उत्साहित नजर आ रहा है.
UP TET Answer key: ऐसे डाउनलोड करें आंसर शीट, 1 फरवरी तक यहां दर्ज कराएं आपत्ति
यह है फोन की कैमरा क्वालिटी
Vivo Y75 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.0 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इतना ही नहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है. Vivo Y75 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल-एचडी के साथ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, इसके साथ ही यूएसबी टाइप-सी पर 18W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट भी है. ब्लूटूथ, वाई-फाई, 5.1, 4जी एलटीई, 5जी, जीपीएस और एफएम रेडियो सपोर्ट के साथ मौजूद हैं.
E-Shram card: रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो, मिल सकते हैं यह फायदे
यह है फोन की खासियत और कीमत
इस स्मार्टफोन को भारत में एक कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया है. बात करें Vivo Y75 5G के फीचर्स की तो इसमें 5,000mAh की बैटरी, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, MediaTek डाइमेंशन 700 SoC के साथ ही काफी सारे स्पेशल फीचर्स शामिल हैं. इसकी 8GB रैम + 128GB स्टोरेज है. इस फोन की कीमत 21,990 रुपये रखी गई है. बात करें करें इसके कलर कॉम्बीनेशन की तो इसे बता दें फिलहाल इसे 2 कलर में लॉन्च किया गया है, यह फोन स्टारलाईट ब्लैक और ग्लोइंग गैलेक्सी कलर में मौजूद है. इसे पार्टनर रिटेल स्टोर और वीवो इंडिया के ई-स्टोर पर बेचा जा रहा है.
WATCH LIVE TV