UP TET Answer key: ऐसे डाउनलोड करें आंसर शीट, 1 फरवरी तक यहां दर्ज कराएं आपत्ति
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1082140

UP TET Answer key: ऐसे डाउनलोड करें आंसर शीट, 1 फरवरी तक यहां दर्ज कराएं आपत्ति

यूपीटीईटी परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की गई थी. इस एग्जाम में करीब 18 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. अब इसकी आंसर की जारी की जा चुकी है. इसमें आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख आप इस खबर में देख सकते हैं.

UP TET Answer key: ऐसे डाउनलोड करें आंसर शीट, 1 फरवरी तक यहां दर्ज कराएं आपत्ति

UPTET result 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा देने वाले अभयर्थियों का इंतजार खत्म हो चुका है. इन स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल यूपी टीईटी एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है. ऐसे में छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही रिजल्ट में किसी भी तरह से आपत्ति या बदलाव भी करा सकते हैं. इसके बाद ही फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. बता दें यूपीटीईटी परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की गई थी. इस एग्जाम में करीब 18 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. 

Budget 2022 से पहले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन जारी होगी PM Kisan की 11वीं किस्त

दो पालियों में इतने अभ्यर्थी हुए थे शामिल
यूपीटीईटी एग्जाम 2 पालियों में कराई गई थी. दोनों पालियों में कुल 84.15 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. वहीं 21 लाख 65 हजार 179 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए कुल 12 लाख 91 हजार 627 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था. इनमें से करीब 10 लाख 73 हजार 302 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 

Good News : 20 हजार तक बढ़ जाएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, सरकार जल्द ले सकती है फैसला

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं आंसर की 
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइस updeled.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं. 
3. यहां आपको UPTET 2021 PRIMARY ANSWER KEY और  UPTET 2021 UPPER PRIMARY ANSWER KEY यह ऑप्शन दिखाई देंगे. 
4.  इनमें से किसी भी लिंक पर क्लिक करें
5. इसके बाद आप अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. 

कैथल उपायुक्त को बदलने के लिए अध्यापकों का प्रदर्शन, राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी

आपत्ति दर्ज कराने के लिए यह शर्तें होंगी लागू
बता दें आंसर की में किसी भी तरह की आपत्तियां उठाने की आखिरी तारीख 1 फरवरी 2022 है. इसके बाद 23 फरवरी तक फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी. वहीं 25 फरवरी को रिजल्ट (UPTET Result 2022) घोषित करने की संभावना है. आंसर की में किसी भी तरह की आपत्ती दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी को 500 रुपये फीस देनी होगी. यह फीस ऑनलाइन जमा कराई जाएगी. फीस न देने पर आपकी आपत्ति पर कोई सुनवाई नहीं होगी. दर्ज कराई गई आपत्ति सही पाई जाने पर आपकी फीस ऑनलाइन ही रिफंड हो जाएगी. इसके अलावा दर्ज कराई गई आपत्ति गलत पाए जानें पर आपकी फीस वापस नहीं होगी. आपत्ति दर्ज कराने के लिए updeled.gov.in पर जाएं. 

WATCH LIVE TV

Trending news