Rs 500 Notes Missing: 500 रुपये के नोट गायब होने पर RBI ने दी सफाई!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1743026

Rs 500 Notes Missing: 500 रुपये के नोट गायब होने पर RBI ने दी सफाई!

हाल ही में आरटीआई की ओर से एक जानकारी सामने आई थी, जिसके अनुसार, प्रिंटिंग प्रेस से भेजे जाने वाले 500 के करीब 176 करोड़ नोट भारतीय रिजर्व बैंक तक पहुंचने से पहले ही गायब हो गए.

Rs 500 Notes Missing: 500 रुपये के नोट गायब होने पर RBI ने दी सफाई!

Rs 500 Notes Missing: हाल ही में आरटीआई की ओर से एक जानकारी सामने आई थी, जिसके अनुसार, प्रिंटिंग प्रेस से भेजे जाने वाले 500 के करीब 176 करोड़ नोट भारतीय रिजर्व बैंक तक पहुंचने से पहले ही गायब हो गए. इस बीच आरबीआई की ओर से इस खबर पर सफाई देते हुए कहा गया है कि 500 रुपये के नोट गायब होने की खबर गलत है. 

क्या कहता है RBI?
बैंक ने कहा है कि प्रिंट किए जाने वाले सभी नोटों का पूरा हिसाब रखा जाता है. किसी भी नोट की प्रिंटिंग के बाद उसे कड़ी सुरक्षा और मजबूत व्यवस्था के साथ रिजर्व बैंक तक पहुंचाया जाता है. इसके अलावा बैंक का कहना है कि आरटीआई से मांगी गई जानकारी के अनुसार, कुछ प्रिंटिंग प्रेस ने पुराने नोटों के प्रिंट होने की जानकारी दी है. 

ये भी पढ़ें- Jee Advanced Result 2023 में किसने किया टॉप, यहां देखें टॉपर लिस्ट

गलत तरीके से दिखाई गई रिपोर्ट
बैंक का कहना है कि यह रिपोर्ट गलत तरीके से दिखाई गई है जो कि सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत प्रिंटिंग प्रेसों से ली गई है. बैंक ने कहा है कि प्रिंटिंग प्रेसों से आरबीआई को भेजे जाने वाले सभी नोटों का हिसाब रखा जाता है. नोटों की छपाई, उनका रख-रखाव और नोटों के  ड्रिस्ट्रिब्यूशन के लिए प्रोटोकॉल है. 

इसके साथ ही कहा कि इन खबरों के बाद बैंक नोटों की छपाई को लेकर आरटीआई के जरिए जो जानकारी मांगी गई है, वह अलग-अलग प्रेस से ली गई है. गौरतलब है कि कुछ समय पहले ऐसी कई खबरें सामने आई थीं, जिनमें ये दावा किया जा रहा था कि 500 रुपये के कई नोट गायब हो गए हैं. इसके बाद बैंक की ओर से अपनी सफाई दी गई है. 

WATCH LIVE TV

Trending news