Sangrur loksabha: सिमरनजीत सिंह की हुई जीत, आप नेताओं की बढ़ी चिंता
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1233802

Sangrur loksabha: सिमरनजीत सिंह की हुई जीत, आप नेताओं की बढ़ी चिंता

Sangrur Lok Sabha seat: इस सीट पर अकाली दल (अमृतसर) (Akali Dal) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान को जीत हासिल हुई है. जो कि पूर्व आईपीएस अधिकारी (IPS officer) और दो बार सांसद रह चुके हैं. बता दें, सिमरनजीत सिंह मान शुरू से ही आगे थे. मान ने जीत हासिल कर आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह (Gurmail Singh) को कड़ी मात दी है. मान एक ही नहीं बल्कि ज्यादातर राउंड में आगे रहे हैं.

Sangrur loksabha: सिमरनजीत सिंह की हुई जीत, आप नेताओं की बढ़ी चिंता

Sangrur Lok Sabha seat: पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट (Sangrur Lok Sabha seat) पर आप (aam aadmi parti) को बड़ा झटका लगा है. अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह (Simranjit Singh Mann) ने पंजाब में सीएम भगवंत मान (punjab CM Bhagwant Mann) का किला ढहा दिया है. जी हां इस सीट पर अकाली दल (अमृतसर) (Akali Dal) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान को जीत हासिल हुई है. जो कि पूर्व आईपीएस अधिकारी (IPS officer) और दो बार सांसद रह चुके हैं. बता दें, सिमरनजीत सिंह मान शुरू से ही आगे थे. मान ने जीत हासिल कर आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह (Gurmail Singh) को कड़ी मात दी है. मान एक ही नहीं बल्कि ज्यादातर राउंड में आगे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Rohit sharma: कोरोना संक्रमित हुए रोहित शर्मा, बीसीसीआई ने दी जानकारी

इतने वोटों से मिली जीत
बता दें, सिमरनजीत सिंह मान को 2,52,898 वोट मिले. वहीं, गुरमेल को 2,46,828 वोट मिले. सिमरनजीत सिंह मान ने आप के उम्मीदवार सरपंच गुरमेल सिंह को करीब 5822 वोटों से हराया है. वहीं, तीसरे नंबर पर कांग्रेस के दलवीर गोल्डी (Dalvir Singh Khangura) हैं. दलवीर गोल्डी को 79,526 वोट मिले हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर बीजेपी के केवल सिंह ढिल्लों (Kewal Singh Dhillon) रहे हैं. उन्हें 66,171 वोट मिले हैं. अकाली दल की कमलदीप कौर राजोआणा (Kamaldeep Kaur Rajoana) 44,323 वोट पाकर पांचवे नंबर पर हैं. 

ये भी पढ़ें- PM Kisan yojna: अभी भी मिल सकती है रुकी हुई 11वीं किस्त की रकम, जानें कैसे?​

आप नेताओं की बढ़ी चिंता
गौरतलब है कि 23 जून को संगरूर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. इस दौरान  45.3 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था. इसी साल फरवरी में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में भगवंत मान के विधायक बनने और लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देने की वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया गया. संगरूर विधानसभा सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई है. कम मतदान होने से आप के नेताओं की चिंता बढ़ी हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब भगवंत मान लगातार 2 बार यहां से चुनाव जीते थे तो 2014 में 77.21% और 2019 में 72.40% मतदान हुआ था. 

WATCH LIVE TV

Trending news