National Startup Day 2024: भारत में हर वर्ष 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूम में मनाया जाता है. इस दिवस शुरुआत 16 जनवरी, 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी. भारत इस वर्ष आठवां राष्ट्रीय दिवस मना रहा है. 2016 में शुरू हुई इस मुहीम में 400 स्टार्टअप से बढ़कर अब तक 1.18 लाख स्टार्टअप हो चूका है.
Trending Photos
National Startup Day 2024: पीएम मोदी ने 16 जनवरी 2016 को स्टार्टअप इंडिया पहल का उद्घाटन किया, जो स्टार्टअप्स के लिए एक शक्तिशाली और गतिशील वातावरण बनता है और आर्थिक रूप से समर्थन देकर नवप्रवर्तन को बढ़ावा देता है. इसकी 2016 में हुई शुरुआत में केवल 400 स्टार्टअप थे जो अब बढ़कर 1.18 लाख से भी ज्यादा हो गए हैं.
अब तक, भारत सरकार ने 2,977 आयकर छूट दी है और 3,658 स्टार्टअप को 2016 में ₹10,000 करोड़ के कोष के साथ स्थापित सिडबी(SIDBI) फंड ऑफ फंड्स योजना के तहत धन प्रदान किया है. यह योजना सेबी के साथ पंजीकृत वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) को भी पूंजी देती है, जिन्हें बेटी निधि भी कहा जाता है. ये फंड इक्विटी(equity) और इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए स्टार्टअप में पैसा लगाते हैं. 2022 में, भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक तौर पर 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस(National Startup Day) के रूप में घोषित किया था. स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के तहत देश में स्टार्टअप का विस्तार लगभग 400 स्टार्टअप से बढ़कर 1.18 लाख स्टार्टअप से भी अधिक हो गया है.
ये भी पढ़े: Room Heater Side-effects: क्यों रूम हीटर बन रहा मौत की वजह, इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, "स्टार्टअप इंडिया के 8 अविश्वसनीय वर्षों का जश्न! पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन का परिणाम, यह पहल हमारे देश के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को अधिक ऊंचाइयों पर ले जा रही है. #नेशनलस्टार्टअपडे पर, मैं अपने प्रतिभाशाली उद्यमियों को शुभकामनाएं देता हूं जो अपनी कड़ी मेहनत और अभिनव(innovative) उत्साह से भारत को 'स्टार्टअप के लिए ग्लोबल हब' के रूप में उभरने का रास्ता दिखा रहे हैं."
National Startup Day Theme
भारतीय स्टार्टअप कई क्षेत्रों में नवाचार(innovation) और उद्यमशीलता(entrepreneurship) की भावना से कामयाबी हासिल कर रहा है. राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस(National Startup Day) 2023 की थीम "आज के संस्थापक, कल के नेता" राखी गई थी. वहीं 2024 में, स्टार्टअप इंडिया ने 10-18 जनवरी को "इनोवेशन के 8 साल का जश्न" थीम के साथ इनोवेशन वीक 2024 के रूप में मनाया जा रहा है.