Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में BPSC के 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर तमाम अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. तभी पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज कर दिया. क्या है पूरा मामला?
Trending Photos
BPSC Normalisation News: राजधानी पटना में BPSC के 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर तमाम अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन करने की खबर सामने आई है. तमाम अभ्यर्थी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे थे. इस दौरान तमाम बच्चे पटना के आयोग कार्यालय के बाहर पहुंचे. पहले पुलिस ने बच्चों से गुजारिश की कि वह लोग यहां से चले जाए, लेकिन जब अभ्यर्थियों ने पुलिस की बात नहीं मानी तो बिहार की पुलिस ने उन बच्चों पर लाठी चार्ज कर दिया और सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे.
देश के भविष्य पर लाठीचार्ज
लाठी चार्ज करने के बाद भी अभ्यर्थी नहीं माने और आयोग के ऑफिस की तरफ बैनर पोस्टर लेकर बढ़ने लगे. अभ्यर्थियों की आयोग से मांग है कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होना चाहिए. बच्चों ने वन शिफ्ट-वन पेपर की मांग की है.
#WATCH पटना, बिहार 70वें बिहार लोक सेवा आयोग के छात्रों ने एक शिफ्ट एक टर्म में परीक्षा के सामान्यीकरण के संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया pic.twitter.com/Ic7DdkVagY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
परीक्षा में नहीं होगा नॉर्मलाइजेशन लागू
इस मामले में बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए पहले ही साफ कर दिया था कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने इस बात की हवा उठा दी कि बीपीएससी अपनी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने जा रही है, फिर क्या था तमाम बच्चे सड़कों पर उतर गए और नॉर्मलाइजेशन के विरोध में धरना देने लगे.
बीपीएससी के सचिव के मुताबिक परीक्षा में प्रश्नों के चार सेट का इस्तेमाल किया जाएगा, तमाम सेट अलग-अलग होंगे और सभी के रंगों में भी अंतर होगा. हालांकि, परीक्षा में किसी एक ही सेट को यूज किया जाएगा.
#WATCH पटना, बिहार: 70वें बिहार लोक सेवा आयोग के छात्रों ने एक शिफ्ट एक टर्म में परीक्षा के सामान्यीकरण के संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/Ic7DdkVagY
ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
13 दिसंबर को होगी परीक्षा
आपको बता दें कि 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग इसी महीने की 13 तारीख को 925 सेंटर्स पर बीपीएससी की परीक्षा लेना वाला है. इस परीक्षा के लिए 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसी परीक्षा को लेकर ये अफवाह उड़ाई गई है कि आयोग परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने की योजना बना रहा है. जिसके विरोध में बच्चे सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने उतर गए.