नॉर्मलाइजेशन के विरोध में सड़कों पर उतरे BPSC अभ्यर्थी, पुलिस ने किया लाठियों से स्वागत!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2546488

नॉर्मलाइजेशन के विरोध में सड़कों पर उतरे BPSC अभ्यर्थी, पुलिस ने किया लाठियों से स्वागत!

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में BPSC के 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर तमाम अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. तभी पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज कर दिया. क्या है पूरा मामला?

नॉर्मलाइजेशन के विरोध में सड़कों पर उतरे BPSC अभ्यर्थी, पुलिस ने किया लाठियों से स्वागत!

BPSC Normalisation News: राजधानी पटना में BPSC के 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर तमाम अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन करने की खबर सामने आई है. तमाम अभ्यर्थी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे थे. इस दौरान तमाम बच्चे पटना के आयोग कार्यालय के बाहर पहुंचे. पहले पुलिस ने बच्चों से गुजारिश की कि वह लोग यहां से चले जाए, लेकिन जब अभ्यर्थियों ने पुलिस की बात नहीं मानी तो बिहार की पुलिस ने उन बच्चों पर लाठी चार्ज कर दिया और सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे. 

देश के भविष्य पर लाठीचार्ज
लाठी चार्ज करने के बाद भी अभ्यर्थी नहीं माने और आयोग के ऑफिस की तरफ बैनर पोस्टर लेकर बढ़ने लगे. अभ्यर्थियों की आयोग से मांग है कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होना चाहिए. बच्चों ने वन शिफ्ट-वन पेपर की मांग की है. 

परीक्षा में नहीं होगा नॉर्मलाइजेशन लागू 
इस मामले में बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए पहले ही साफ कर दिया था कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने इस बात की हवा उठा दी कि बीपीएससी अपनी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने जा रही है, फिर क्या था तमाम बच्चे सड़कों पर उतर गए और नॉर्मलाइजेशन के विरोध में धरना देने लगे.  

बीपीएससी के सचिव के मुताबिक परीक्षा में प्रश्नों के चार सेट का इस्तेमाल किया जाएगा, तमाम सेट अलग-अलग होंगे और सभी के रंगों में भी अंतर होगा. हालांकि, परीक्षा में किसी एक ही सेट को यूज किया जाएगा.

 

13 दिसंबर को होगी परीक्षा 
आपको बता दें कि 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग इसी महीने की 13 तारीख को 925 सेंटर्स पर बीपीएससी की परीक्षा लेना वाला है. इस परीक्षा के लिए  4 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसी परीक्षा को लेकर ये अफवाह उड़ाई गई है कि आयोग परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने की योजना बना रहा है. जिसके विरोध में बच्चे सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने उतर गए. 

 

Trending news