UP Board Result 2024: आज जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Advertisement

UP Board Result 2024: आज जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

UP Board Result 2024 जल्द ही जारी होने वाला है. प्रेस रिलीज के मुताबिक 10वीं, 12वीं यूपी बोर्ड रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा. पीसी के बाद इसे वेबसाइट पर लाइव कर दिया जाएगा.

UP Board Result 2024: आज जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों क्लास का रिजल्ट 20 अप्रैल 2 बजे बजे जारी किया जाएगा. यूपी बोर्ड के नतीजे, आधिकारिक घोषणा के बाद, बोर्ड की वेबसाइट,results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकेंगे. 

यूपी बोर्ड ने जारी की लिस्ट

बोर्ड के जरिए जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) और यूपीएमएसपी के अध्यक्ष महेंद्र देव और यूपीएमएसपी सचिव दिव्यकांत शुक्ला एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी बोर्ड परिणाम घोषित करेंगे, जिसके बाद परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर मौजूद होगा.

कितने छात्रों ने दिया एग्जाम?

इस साल, यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच 55,25,308 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थीं. इनमें से 29,47,311 छात्रों का कक्षा 10 के लिए रजिस्ट्रेश था, और 25,77,997 छात्रों का कक्षा 12 के लिए था.

कैसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? (How to check UP Board 10th and 12th Result)

जिन उम्मीदवारों ने अपना 10वीं या 12वीं का रिजल्ट चेक करना है उन्हें आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, result.upmsp.edu.in पर जाना होगा. होम पेज पर ही आपको 10वीं और 12वीं रिजल्ट का ऑप्शन दिख जाएगा. अगर रिजल्ट जारी होने से पहले आप इस वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो आपको केवल 2023 का रिजल्ट नोटिफिकेशन दिखाई देगा.

लिंक अपडेट होने के बाद आप इसपर क्लिक करें और फिर रोल नंबर भर कर कैप्चा भर दें और सब्मिट कर क्लिक कर दें. ऐसा करने से आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा. इसे आप डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकलवा कर रख लें.

पिछले साल कौन रहे थे टॉपर? (Last Year Topper 2023)

कक्षा 12 के टॉपर

शुभ छपरा (97.80 प्रतिशत)
सौरभ गंगवार, अनामिका (97.20 प्रतिशत)
प्रियांशु उपाध्याय, खुशी, सुप्रिया (97 प्रतिशत)

कक्षा 10 के टॉपर

प्रियांशी सोनी (98.33 प्रतिशत)
कुशाग्र पांडे और मिश्कात नूर (97.83 प्रतिशत)

Trending news