Ind Vs Pak Asia Cup 2022: एशिया कप क्रिकेट जंग के लिए टीमें UAE पहुंचना शुरू हो गई हैं. हाल ही में पाकिस्तान किक्रेट बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान कुरान पढ़ते दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखिए VIDEO:
Trending Photos
Mohammad Rizwan Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के लिए टीमों का UAE पहुंचना शुरू हो चुका है. भारत और पाकिस्तान की टीमें भी दुबई पहुंच चुकी हैं. खिलाड़ियों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते दिखाई दे रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हेंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें पाक टीम के खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं. उसके बाद खिलाड़ी बस में जाते हैं और फिर होटल में पहुंच रहे हैं.
इस सब के दौरान लोगों की नजर उस वक्त रुक जब सलामी पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बस में बैठे हुए थे और उनके हाथों में एक किताब थी. जिसे बहुत ही सलीके से पढ़ते दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि मोहम्मद रिजवान के हाथों में जो किताब वो 'कुरान' है और वो बस में बैठे हुए कुरान पाक पढ़ रहे हैं. हमने यह जानने के बाद पीसीबी के ट्विटर हेंडल पर यह वीडियो देखा. तो इसमें कोई शक नहीं कि मोहम्मद रिजवान के हाथों में एक किताब है लेकिन क्या सच में ये कुरान है? इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता.
यह भी देखिए:
भारत के खिलाफ पाकिस्तान के बड़ा प्लान: मैच में 4-5 छक्के लगाने के लिए खिलाड़ी कर रहे हैं यह काम
हालांकि मोहम्मद रिजवान को लेकर कहा जाता है कि वो बहुत धार्मिक हैं, नमाज के साथ-साथ कुरान पाक भी पढ़ते हैं. साथ ही पीसीबी के वीडियो में जिस अंदाज़ से वो पढ़ रहे हैं उससे लग रहा है कि वो किताब कुरान ही है. ऐसे में पाकिस्तानी टीम के फैंस ने जैसे ही रिजवान का यह वीडियो देखा वो उनकी तारीफ कर रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि वो एक बड़े मुकाबले से अल्लाह को याद कर रहे हैं.
Amsterdam to Dubai
The travel diary of the Pakistan team #AsiaCup2022 | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/GfrFKYhdbM
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 23, 2022
मोहम्मद रिजवान ना सिर्फ खुद कुरान, नमाज़ पढ़ते हैं, बल्कि वो दूसरे लोगों को भी इबादत करने को कहते हैं. इसके अलावा उन्होंने. इतना ही नहीं मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम के बेटिंग कन्सल्टेंट मैथ्यु हेडन को भी कुरान तोहफे में दे चुके हैं. हेडन ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया न्यूज कोर को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो मोहम्मद रिजवान के ज़रिए कुरान के इंग्लिश ट्रांस्लेशन को पढ़ रहे हैं.
यह भी देखिए:
वॉट्सन ने चुने 5 बेहतरीन खिलाड़ी: भारत का सिर्फ एक, पाकिस्तान के 2, केएल राहुल को लेकर कंफ्यूज!
हेडन आगे बताते हैं कि एक दिन में जब होटल के कमरे में आराम कर रहा था तो दरवाजा बजा. मैंने दरवाजा खोला तो उन्होंने सामने मोहम्मद रिजवान खड़े हुए थे और उनके हाथों में कुरान पाक था. जो उन्होंने मुझे तोहफे में दिया है. मैं हर रोज़ इस मुकद्दस किताब को थोड़ी देर के लिए पढ़ता और समझता हूं.
यह भी देखिए:
Asia Cup 2022: Jio, Airtel, Vi यूजर्स मोबाइल पर ऐसे देखें Free में एशिया कप के सभी मैच