CWC 2023: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने रचा इतिहास, एक दिन में लगाए इतने शतक और छक्के
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1909604

CWC 2023: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने रचा इतिहास, एक दिन में लगाए इतने शतक और छक्के

CWC 2023: ICC वर्ल्ड कप में पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच 8वां मैच खेला गया. पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की, इस दौरान मैच में कई रिकॉर्ड बने. जानिए एक ओडीआई मैच में सबसे ज्यादा कितने शतक लगे हैं.  

 

CWC 2023: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने रचा इतिहास, एक दिन में लगाए इतने शतक और छक्के

CWC 2023: ICC वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ 8 मैच खेले गए हैं लेकिन कई सारे रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं. आगजा मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत हासिल की. वहीं साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 428 रनों का विशाल बनाकर वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया. अब डबल हेडर मुकबाले में इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश और पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के मैच हुए, इस दौरान कुल 5 शतक और टोटल 1280 रन बने, जिसमें 5 अर्धशतक समेत 120 चौके और 26 छक्के लगे.

दिन के पहले मुकाबाले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  364 रन बनाए. डेविड मलान ने 107 गेंदों में 140 रन की जबरदस्त पारी खेली. जबाव में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम सिर्फ 227 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने ये मुकाबला 137 रनों से जीता.

लेकिन दूसरा मुकाबला PAK बनाम SL के बीच खेला गया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी चुनी, जिसमें कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा के शतक की मदद से श्रीलंका ने बोर्ड पर 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन पाकिस्तान ने मजबूती से इस रन को चेज किया और उन्होंने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे सफल रन चेज़ रिकॉर्ड दर्ज किया. पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल्लाह शफीक ने 113 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान ने 131 रनों की शानदार और सूझबूझ भरी पारी के साथ मेन इन ग्रीन ने रोमांचक जीत हासिल की. पाकिस्तान ने वनडे में दूसरा सबसे बड़ा सफल लक्ष्य को पीछा किया.

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम
1.
345 रन, PAK ने  SL के खिलाफ हैदराबाद, 2023*
2. 328 रन, आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2011 
3. 322 रन, BAN बनाम WI, टॉनटन, 2019
4. 319 रन, BAN बनाम SCO, नेल्सन, 2015
5. 313 रन, श्रीलंका बनाम जिम्बाबवे, न्यू प्लायमाउथ, 1992

ODI में पाकिस्तान के विकेटकीपरों का उच्च स्कोर
125* – मोहम्मद रिज़वान, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, हैदराबाद, 2023*
124 - कामरान अकमल, पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिस्बेन, 2005
116* - कामरान अकमल, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, अबू धाबी, 2009
115 – मोहम्मद रिज़वान, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, शारजाह, 2019*

एक ODI मैच में सबसे ज्यादा शतक
4 शतक- PAK बनाम AUS, लाहौर, 1998
4 शतक - IND vs AUS, नागपुर, 2013
4 शतक - PAK बनाम SL, हैदराबाद, 2023* (वर्ल्ड कप)

 

 

Trending news