GM vs CS Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2319762

GM vs CS Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

GM vs CS Dream 11 Prediction 5th Match: लंका प्रीमियर लीग (LPL-2024) का पांचवां मैच गाल मार्वल्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाना है. यह रोमांचक मुकाबला बालागोला के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार, 3 जुलाई को रात 7:30 बजे से शुरू होगा.

 

GM vs CS Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

GM vs CS Dream 11 Prediction 5th Match: लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2024 के पांचवें मैच में  गाल मार्वल्स की भिड़ंत कोलंबो स्ट्राइकर्स  से होगी. 2020 के बाद से मार्वल्स और स्ट्राइकर्स कुल 10 मैचों में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं.  इन मुकाबलों में स्ट्राइकर्स  का पलड़ा थोड़ा भारी है. कोलंबो स्ट्राइकर्स ने दस में से 6 मैमों में में जीत हासिल की है, जबकि चार मुकाबलों में  गॉल मार्वल्स ने कोलंबो स्ट्राइकर्स को हराया है. 

ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. इस मौके पर हम आपको  गॉल मार्वल्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच ड्रीम 11 टीम  ( GM vs CS Dream11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवलन बताने वाले हैं.  

गाल मार्वल्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच ड्रीम 11 टीम  ( GM vs CS Dream11 Prediction )
विकेटकीपर:
रहमानुल्लाह गुरबाज़ ( Rahmanullah Gurbaz ).
बल्लेबाज: एलेक्स हेल्स ( Alex Hales ), ग्लेन फिलिप्स ( Glenn Maxwell ), शेवोन डेनियल ( Shevon Daniel ), जेनिथ लियान्गे ( Janith Liyanage ).
ऑलराउंडर: शादाब खान ( Shadab Khan ), सीन विलियम्स ( Sean Williams ), थिसारा परेरा ( Thisara Parera ).
गेंदबाज: महेश थीक्षाना ( Maheesh Theekshana ), मथीशा पथिराना ( Matheesha Pathirana ), तस्कीन अहमद ( Taskin Ahmed ).

कप्तान : Choice 1:  रहमानुल्लाह गुरबाज़ ( Rahmanullah Gurbaz )  |  उप-कप्तान: एलेक्स हेल्स ( Alex Hales )
कप्तान : Choice 2:  शादाब खान ( Shadab Khan )  |  उप-कप्तान:  ग्लेन फिलिप्स ( Glenn Maxwell 

गाल मार्वल्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स पिच रिपोर्ट  ( GM vs CS Pitch Report )
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर अच्छी तरह से संतुलित है. यही कारण है कि अप्रत्याशित और रोमांचक मुकाबलों के लिए यह मैदान काफी मशहूर है. यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को फायदा मिलता है. वहीं,  इस मैदान पर टी20 मैचों में औसत स्कोर लगभग 161 रन होता है. पिछले दो सीज़न में इसल मैदान ने 17 मैचों की मेजबानी की है, जिसमें टीम ने टॉस जीतकर 10 मौकों पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

गाल मार्वल्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स संभावित प्लेइंग इलेवन  ( GM vs CS robable Playing 11 )

कोलंबो स्ट्राइकर्स संभावित प्लेइंग इलेवन  ( Colombo Strikers Probable Playing 11 )
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), एंजेलो परेरा, सदीरा समरविक्रमा, ग्लेन फिलिप्स, शादाब खान, थिसारा परेरा (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, तस्कीन अहमद, बिनुरा फर्नांडो, मथीशा पथिराना.

गाल मार्वल्स संभावित प्लेइंग इलेवन ( Galle Marvels Probable Playing 11 )
एलेक्स हेल्स, पसिंदु सोरियाबंदारा, कविंदु नदीशान, सीन विलियम्स, ड्वेन प्रीटोरियस, इसुरु उदाना, धनंजय लक्षण, निरोशन डिकवेला (कप्तान और विकेटकीपर), महीश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, जहूर खान.

Trending news