ICC World Cup 2023 Final: ICC वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवबंर को खेला जाएगा. लेकिन मैच से पहले दोनों टीमों को साबरमती रिवर क्रूज से डिनर का इनविटेशन मिला है.
Trending Photos
India vs Australia Team's Dinner: आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवबंर को खेला जाएगा. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. लेकिन इस निर्णायक मैच से पहले दोनों टीमों को एक विशेष डिनर का इनविटेशन मिला है. दरअसल, दोनों टीमों के सभी मेंबरों को मशहूर साबरमती नदी पर बने रिवर क्रूज से डिनर का दावत मिला है.
बीसीसीआई यानी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया और जीसीए ( Gujarat Cricket Association ) को खास बनाने के लिए तैयारियों में जुट गई है. अहमदाबाद की साबरमती नदी पर बने रिवर क्रूज रोस्टोरेंट के मालिक सुहार मोदी ने बताया कि विश्व कप से पहले टीमों को डिनर के लिए बुलाया गया था. अब महामुकबला से पहले डीनर की तैयारी की जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, खाने में बाजरे से बने व्यंजन को परोसा जाएगा. ताकि मोटे अनाज को बढ़ावा मिल सके. वहीं मेन्यू में गुजराती खानों समेत कई तरह ट्रेडिशनल फूड्स को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा, दोनों टीमों के प्लेयर्स अटल फूट ओवर ब्रिज पर घूमने भी जाएंगे.
विश्व कप फाइनल में 20 साल बाद फिर से आमने-सामने
विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था. इस मैच में रोहित शर्मा अगुआई वाली टीम इंडिया ने कीवी टीम पर 70 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऐतिहासिक बॉलिंग की. उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए. वहीं बल्लेबाज विराट कोहली ने भी इस मैच में इतिहास रचते हुए वनडे में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कोहली ने वनडे में 50वीं सेंचुरी लगाई थी.
मेगा इवेंट का दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला गया था. दोनों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले आखिरकार जीत मेन इन येलो की हुई. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया था. इस तरह से 2003 के बाद फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे.