IND VS IRELAND: इस महिने भारतीय टीम तीन टी 20 मैच खेलने जाएगी आयरलैंड, देखें मैच शेड्यूल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1757107

IND VS IRELAND: इस महिने भारतीय टीम तीन टी 20 मैच खेलने जाएगी आयरलैंड, देखें मैच शेड्यूल

IND VS IRELAND, T20 Match: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद तीन टी 20 मैचों के सीरीज के लिए खेलने के लिए आयरलैंड जाएगी.जानें कब होगा दोनों टीमों के बीच भिड़ंत.

IND VS IRELAND: इस महिने भारतीय टीम तीन टी 20 मैच खेलने जाएगी आयरलैंड, देखें मैच शेड्यूल

IND VS IRELAND: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद तीन टी 20 मैचों के सीरीज के लिए खेलने के लिए आयरलैंड जाएगी. भारत के आयरलैंड दौरे को लेकर आयरलैंड में क्रिकेट प्रेमी में बहुत खुशी है.भारत बनाम आयरलैंड ( IND VS IRELAND ) का तीन टी 20 मैच अगस्त के अंतिम सप्ताह में होगा. ये जानकारी के मुख्य कार्यकारी वॉरेन ड्यूट्रोम ने दी.

आपको बता दें कि भारत इससे पहले भी आयरलैंड का दौरा कर चुका है. पहले भारत ने दो टी 20 मैच खेला था.भारत लगभग एक साल पहले आयरलैंड के सरजमीं पर दो टी20 मैच खेला था. भारत के आयरलैंड दौरे को लेकर के आयरलैं क्रिकेट टीम के अधिकारी ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि मैं भारत का दूसरी बार स्वागत कर रहा हूं. भारत आयरलैंड  में इस साल पहला टी 20 मैच 18 अगस्त को तथा दूसरा 20 अगस्त को और तीसरा 23 को खेलेगा.

पिछले साल भी भारत कर चुका है दौरा
आयरलैंड टीम के अधिकारी ने कहा कि क्रिकेट प्रशंसकों को ज्यादा खुशी देने के लिए ये यादगार अवसर होगा. क्योंकि भारतीय टीम शीर्ष रैंकिंग वाली टीम है. भारत ने पिछले साल दो टी 20 मैच में आयरलैंड को 2-0 हराया था. हालांकि आयरलैंड के क्रिकेट प्रशंसकों ने भारत और आयरलैंड के मैच मैं खूब लुत्फ उठाया था.

ICC वर्ल्ड कप में भारत के इन पांच खिलाडियों पर रहेगी सबकी नज़र

वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय टीम अगले महिने वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही है जिसमें दो टेस्ट, तीन  वनडे सहित पांच टी20 मैच खेलेगी. उसके बाद बारत अक्टूबर से शुरू होने वाले एकदिवसीय विश्व कप ( ICC WORLD CUP 2023 ) की मेजबानी करेगा. इस बार वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें खेलेगी. 8 टीमें पहले से तय है और बाकी दो टीमें वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच से चयन होगा. जिसमें विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज और श्रीलंका भी शामिल है.  

Trending news