India Vs Pakistan Match Live Score FREE: बारिश की भेंट चढ़ा भारत-पाकिस्तान का मैच, अब नहीं होगा मुकाबला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1852353

India Vs Pakistan Match Live Score FREE: बारिश की भेंट चढ़ा भारत-पाकिस्तान का मैच, अब नहीं होगा मुकाबला

India Vs Pakistan Match Live Score FREE: एशिया कप 2023 के तहत भारत और पाकिस्तान के दरमियान खेले जा रहे मैच से जुड़ी हर खबर यहां देखें. देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

India Vs Pakistan Match Live Score FREE: बारिश की भेंट चढ़ा भारत-पाकिस्तान का मैच, अब नहीं होगा मुकाबला
LIVE Blog

India vs Pakistan Asia Cup 2023 Live Free Streaming: भारत और पाकिस्तान के दरमियान एशिया कप 2023 का तीसरा मैच खेला जा रहा है. भारत का यह एशिया कप में पहला मैच है जबकि पाकिस्तान का दूसरा मैच है. इससे पहले पाकिस्तान ने नेपाल को हराया था. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

02 September 2023
22:18 PM

रद्द हुआ भारत-पाक मैच

भारत और पाकिस्तान के दरमियान हो रहे मुकाबले को बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए थे. 

21:49 PM

बारिश बनी रुकावट

भारत-पाकिस्तान का मैच बारिश और गीली पिच की वजह से शुरू नहीं हो पा रहा है. 9 बजे के आस-पास ग्राउंड को चेक किया गया. इसके बाद फिर बारिश आ गई.

21:10 PM

मैदान पर उतर रहे भारतीय खिलाड़ी

भारत की टीम ग्राउंड पर उतर रही है. इसके बाद पाकिस्तान के ओपनर्स आएंगे.

20:59 PM

जल्द ही शुरू होगा मैच!

ग्राउंड स्टाफ ग्राउंड के बारे में जानकारी ले रहे हैं. जल्द ही भारत पाकिस्तान का मैच शुरू हो सकता है.

20:56 PM

मैदान पर लगे स्टंप

बारिश की वजह से अभी मैच शुरू नहीं हो सकता है. लेकिन अब मैदान को अनकवर किया जा रहा है और स्टंप गाया जा रहा है. 

19:48 PM

भारत ने बनाया सम्मानजनक 266 रन

पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भारत के 10 विकेट ले लिए हैं. इस तरह से भारत ने 266 रन बना लिए हैं. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन बनाने होंगे.

19:45 PM

बुमराह हुए आउट

जसप्रीत बुमराह 14 गेदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 

19:44 PM

सिराज ने लगाया चौका

कुलदीप यादव की जगह पर मोहम्मद सिराज आए हैं. आते ही उन्होंने चौका लगाया है. 

19:43 PM

कुलदीप यादव लौटे पवेलियन

13 गेंद पर 4 रन बना कर कुलदीप यादव पवेलियन लौट गए हैं.

19:41 PM

भारत का स्कोर 261

48 ओवर तक भारत ने 261 रन बना लिए हैं. जसप्रीत बुमराह 12, कुलदीप यादव 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

19:37 PM

257 हुआ भारत का स्कोर

47वें ओवर तक भारत ने 257 रन बना लिए हैं. भारत ने अब तक 8 विकेट गंवाएं हैं.

19:29 PM

बुमरा ने जड़ा चौका

46वें ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने चौका लगाया है. वह 6 गेंद पर 7 रन बना चुके हैं.

19:27 PM

246 के पार भारत

45वें ओवर में भारत ने 246 रन बना लिए हैं. भारत ने अब तक 8 विकेट खोए हैं.

19:22 PM

भारत को लगा सातवां झटका

भारत को लगा सातवां झटका! 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे शर्दुल ठाकुर. उनकी जगह पर जसप्रीप बुमराह आए हैं.

19:20 PM

शर्दुल ठाकुर ने संभाला मोर्चा

हार्दिक पांड्या की जगह लेने शर्दुल ठाकुर आए हैं. उन्होंने अब तक 38 मैच खेले हैं. उनके नाम 315 रन हैं. 

19:15 PM

भारत को लगा छठा झटका

भारत को छठा झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा है. उन्होंने 90 गेंद पर 87 रन बनाए हैं.

19:14 PM

भारत का स्कोर 239 के पार

43वें ओवर तक भारत ने 239 रन जुटा लिए हैं. भारत की शुरूआत थोड़ कमजोर रही लेकिन इसके बाद भारत ने अच्छी वापसी की है.

19:09 PM

भारत ने बनाए 237 रन 

42वें ओवर में भारत ने 237 रन बना लिए हैं. भारत ने अब तक 5 विकेट गवाएं हैं.

19:07 PM

पांड्या ने लगाया चौका

हार्दिक पांड्या ने एस खान की गेंद पर चौका लगाया है. उन्होंने 42वें ओवर की 5वीं गेद पर चौका जड़ा है.

19:06 PM

जडेजा ने जड़ा चौका

रविंदर जडेजा ने एस खान की गेंद पर चौका लगया है. उन्होंने 42वें ओवर की पहली गेंद पर ये कारनामा किया है.

19:04 PM

226 पर पहुंचा भारत

41वें ओवर में भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 226 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या 80 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:59 PM

200 के पार भारत का स्कोर

40 ओवर में भारत का स्कोर 221 रन हो गया है. हार्दिक 80 रन तो रविंद्र जडेजा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:57 PM

तीन शानदार चौके

हार्दिक पांड्या ने एच रऊफ की गेंद पर शानदार चार चौके लगाएं हैं. हार्दिक का स्कोर 80 रन हो गया है. 

18:55 PM

209 रन हुआ भारत का स्कोर

39 ओवर में भारत का स्कोर 209 रन हो गया है. हार्दिक पांड्या 68 रन तो रविंद्र जडेजा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:53 PM

200 के पार भारत का स्कोर

38 ओवर में भारत का स्कोर 204 रन हो गया है. रवींद्र जडेजा ने 3 रन बनाया है.

18:49 PM

भारत को लगा पांचवां झटका

ईशान किशन कैच आउट हो गए हैं. वह एच रऊफ की गेंद पर कैच आउट हुए. उन्होंने 81 गेंद में 82 रन बनाए हैं.

18:44 PM

हार्दिक ने जड़ा छक्का

हार्दिक पांड्या ने एम नवाज की गेंद पर छक्का लगाया है. हार्दिक का स्कोर 72 गेंद पर 65 रन हो गया है.

18:40 PM

भारत ने जोड़े 187 रन

36 ओवर में भारत ने 187 रन बना लिए हैं. भारत ने अब तक सिर्फ 4 विकेट गवाएं हैं. ईशान और हार्दिक की बदौलत भारत ने शानदार वापसी की है.

18:35 PM

हार्दिक-ईशान ने पूरी की फिफ्टी

भारत नने 35 ओवर में 183 रन बना लिए हैं. हार्दिक और ईशान दोनों ने अपना शानदार अर्धशतक पूरा कर लिया है.

18:30 PM

हार्दिक ने मारा अर्धशतक

हार्दिक पांड्या ने भी बेहतरीन फिफ्टी पूरी कर ली है. उन्होंने 62 गेदों पर ये कारनामा किया है.

18:28 PM

ईशान ने लगाया चौका

32वें ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन ने चौका मारा है. उन्होंने ए सलमान की गेंद पर बाउंड्री लगाई है.

18:18 PM

चाय ब्रेक तक 156 हुआ भारत का स्कोर

भारत ने 31 ओवर में 156 रन बना लिए हैं. भारत ने अब तक 4 विकेट गवाएं हैं. ईशान किशन और हार्दिक पांड्या पारी संभाले हुए हैं. फिलहाल चाय का ब्रेक हुआ है.

18:13 PM

149 हुआ भारत का स्कोर

30वें ओवर में भारत ने 149 रन बना लिए हैं. भारत ने अब तक 4 विकेट गवाएं हैं. ईशान किशन 56 रन बना कर खेल रहे हैं तो वहीं हार्दिक पांड्या 38 रन बना कर खेल रहे हैं.

18:09 PM

ईशान ने जड़ा चौका

29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ईशान किशन ने चौका जड़ा है. उन्होंने एस खान की गेंद पर चौका लगाया है.

18:07 PM

ईशान किशन का पचासा पूरा

ईशान किशन ने 54 गेदों में 50 रन बना लिए हैं. 

18:02 PM

135 हुआ भारत का स्कोर

27वें ओवर में भारत का स्कोर 135 रन हो गया है. भारत ने अब तक 4 विकेट खो दिए हैं. 

17:58 PM

134 पर भारत

26 ओवर में भारत का स्कोर 134 रन हो गया है. भारत ने अब तक 4 विकेट खोए हैं.

17:56 PM

50 के करीब ईशान किशन

हार्दिक पांड्या और ईशान किशन की जोड़ी ने भारत की पारी संभाली हुई है. दोनों ने तकरीबन 50 रनों की साझेदारी की है. ईशान किशन 50 रन के करीब पहुंच रहे हैं.

17:55 PM

127 पहुंचा भारत का स्कोर

25 ओवर में भारत का स्कोर 127 रन हो गया है. ईशान किशन 48 गेंद में 47 बना कर खेल रहे हैं तो वहीं हार्दिक पांड्या 35 गेंद पर 31 रन बना कर खेल रहे हैं.

17:53 PM

हार्दिक ने लगाया चौका

हार्दिक पांड्या ने शाहीन अफ्रीदी की गेंद पर चौका लगा दिया है. हार्दिक पांड्या का स्कोर 35 गेंद पर 31 रन हो गया है.

17:49 PM

121 के पार भारत

24 ओवर में भारत ने 121 रन बना लिए हैं. भारत ने अब तक 4 विकेट खोए हैं. ईशान किशन 45 गेंद में 42 बना कर खेल रहे हैं तो वहीं हार्दिक पांड्या 29 गेंद पर 25 रन बना कर खेल रहे हैं.

17:45 PM

117 हुआ भारत का स्कोर

23 ओवर तक भारत ने 117 रन बना लिए हैं. भारत ने अब तक 4 विकेट गवां दिए हैं.

17:42 PM

112 के पार हुआ भारत

22 ओवर में भारत ने 112 रन बना लिए हैं. भारत ने 4 विकेट खो दिए हैं. ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने भारत की पारी को संभाला हुआ है.

17:38 PM

108 हुआ भारत का स्कोर

भारत ने 4 विकेट गवां कर 21 ओवर में 108 रन बना लिए हैं. क्रीज पर ईशान किशन और हार्दिक पांड्या टिके हैं.

17:33 PM

100 के पार पहुंचा भारत

भारत ने 19.4 ओवर में 100 रन बना लिए हैं. भारत ने अब तक 4 विकेट खो दिए हैं.

17:31 PM

हार्दिक ने लगाया चौका

हार्दिक पांड्या ने 20वें ओवर की 3 गेंद पर चौका लगाया है. 

17:22 PM

89 हुआ भारत का स्कोर

भारत का स्कोर 17 ओवर में 89 रन है. भारत ने अब तक 4 विकेट गवां दिए हैं. फिलहाल हार्दिक पांड्या और ईशान किशन खेल रहे हैं.

17:18 PM

ईशान ने जड़ा चौका

ईशान किशन ने हारिस रऊफ की गेंद पर चौका जड़ा है.

17:17 PM

80 के पार भारत का स्कोर

16वें ओवर में भारत का स्कोर 83 रन हो गया है. भारत ने अब तक 4 विकेट गंवाए हैं.

17:16 PM

ईशान ने जड़ा चौका

16वें ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन ने चौका जड़ा है. उन्होंने शादाब खान की गेंद पर बाउंड्री लगाई है. ईशान किशन ने 22 गेंद में 23  रन बना लिए हैं.

17:13 PM

हार्दिक ने जड़ा चौका

15 वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने चौका जड़ा है. 15 ओवर खेलने के बाद भारत का स्कोर 72 रन पहुंचा है. 

17:09 PM

भारत को चौथा झटका

भारत को शुभमन गिल के रूप में चौथा झटका लगा है. शुभमन ने महज 10 रन बनाए हैं.

17:07 PM

66 पे पहुंचा भारत का स्कोर

भारत ने 14 औवर में 3 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल और ईशान किशन क्रीज पर हैं. शुभमन ने 10 रन बनाए हैं तो ईशान ने 13 रन बनाए हैं.

17:03 PM

इशान किशन ने जड़ा चौका

भारत के खिलाड़ी इशान किशन ने नसीम शाह की गेंद पर 4 रन बनाए हैं. इशान किशन ने 14 गेंद पर 12 रन बना लिए हैं.

17:00 PM

मैच दोबारा शुरू

बारिश के बाद दोबारा मैच शुरू हो गया है. भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं. 

16:40 PM

बारिश की वजह से मैच रुका

भारत का स्कोर 3 विकेट के नुक्सान पर 51 रन है. 11.2 ओवर का मैच हो चुका है. एक बार फिर से बूंदाबांदी शुरू हो गई है. मैदान को ढका जा रहा है. खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए हैं. 

16:33 PM

50 के ऊपर भारत

भारत ने 11 ओवर में तीन विकेट के नुक्सान पर 51 रन बना लिए हैं. फिलहाल भारत 50 रन से ऊपर खेल रहा है.

16:30 PM

भारत को तीसरा झटका

भारत ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुक्सान पर 48 रन बना लिए हैं. भारत को श्रेयस अय्यर के रूप में लगा है. उन्होंने 9 गेदों में 14 बनाए हैं. वह हारिस रऊफ की गेंद पर कैच आउट हुए हैं.

16:26 PM

शुभमन गिल ने जड़ा चौका

10वें ओवर की दूसरी गेंद में शुभमन गिल ने चौका जड़ा है. अब भारत का स्कोर 48 हो गया है.

16:24 PM

भारत का स्कोर 42

Ind vs Pak: भारत का स्कोर 9 ओवर में 42 हो गया है. भारत के दो खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा आउट हुए हैं.

16:19 PM

भारत का स्कोर 42

Ind vs Pak: 8 ओवर में भारत ने 2 विकेट के नुक्सान पर 42 रन बना लिए हैं.

16:18 PM

IND vs Pak Live Score: भारत ने 8 ओवर के बाद 42 रन बना लिए हैं. 

 

16:17 PM

IND vs Pak Live Score:  अय्यर ने जड़ा चौका
श्रेयस अय्यर ने रउफ को एक शानदार चौका जड़ा है. 

16:13 PM

भारत को लगा दूसरा झटका

Ind vs Pak: भारत को विराट कोहली के रूप में दूसरा झटका लगा है. विराट कोहली कोहली ने 7 गेदों में 4 रन बनाए हैं. विराट कोहली का भी टिकट शाहीन अफ्रीदी ने लिया है.

16:06 PM

भारत को पहला झटका

Ind vs Pak: भारत का एक विकेट गिर गया. ये विकेट रोहित शर्मा का है. वह 22 गेदों में 11 रन बनाकर पवेलियन वापस चले गए हैं.

Trending news