Asia Cup 2022 का ऐलान होने के बाद अब पाकिस्तानी फैंस के लिए बुरी खबर है. दरअसल पाकिस्तान के दिग्गज बॉलर शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए हैं. लेकिन आपको बता दें उन्हें नीदरलैंड सीरीज के लिए ले जाया जा रहा है.
Trending Photos
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का आग़ाज होने वाला है. टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को होगा. लेकिन इस सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोटिल हो गए हैं. जिसके बाद पाकिस्तान की मुश्किलों में इजाफा होता दिखाई दे रहा है. आपको बता दें पाकिस्तान टीम नीदरलैंड दौरे के लिए रवाना हो गई है. इस से पहले कप्तान बाबर आजम ने शाहीन के चोटिल होने की जानकारी दी है. आपको बता दें पाकिस्तान और नीदरलैंड एशिया कप से पहले नीदरलैंड के साथ वनडे सीरीज खेलेगी.
बाबर आजम ने कहा है कि शाहीन अफरीदी अभी चोट से उबर नहीं पाए हैं. लेकिन उन्हे टीम के साथ नीदरलैंड ले जाया जा रहा है. ताकि डॉक्टर और फीजियो उन पर ध्यान दे सकें. बाबर आजम ने बताया कि हम उन्हें साथ ले जा रहे हैं. मेडिकल टीम हमारे साथ है. उनकी यहां अच्छी देखभाल की जा सकेगी. बाबर ने कहा कि हम लंबे पीरियड के बारे में सोच रहे हैं. आगे एशिया कप भी है.
यह भी पढ़ें: Mumbai Indians ने यूएई टी20 लीग के लिए टीम का किया ऐलान; कई दिग्गजों के नाम शामिल
बाबर आजम ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि वह जल्द ठीक हो सकें. हम चाह रहे हैं वह नीदरलैंड के खिलाफ कम से कम एक मैच तो खेल सकें नहीं तो वह एशिया कप में हिस्सा ले सकें. बाबर आजम ने कहा कि एशिया कप के लिए टीम में कोई बदलाव की संभावना नही है. उन्होंने बताया मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक आगे के टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे.
बाबर आजम ने बताया कि कोच और सेलेक्टर्स की कंसल्टेशन के बाद बेस्ट टीम को चुना गया है. एशिया कप नीदरलैंड दौरे के तुरंत बाद है ऐसे में टीम में कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं है. आपको बता दें शोएब और मोहम्मद हफीज एशिया कप का हिस्सा नहीं रहेंगे वहीं टीम में इफ्तिखार अहमद और शाबान खान को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: Photos: ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर, फोटो देख दिल हार जाएंगे आप