Shreyas Iyer Longest Six Record: अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप के इस सेशन में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. अय्यर ने तेज गेंदबाज कासुन राजिथा की बॉल पर 106 मीटर लंबा छक्का लगाया.
Trending Photos
Shreyas Iyer Longest Six Record: श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप 2023 में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. हालांकि, बल्लेबाज ने आउट ऑफ फॉर्म होने के बावजूद भी टूर्नामेंट में तीन सबसे लंबे छक्कों में से दो इवके नाम प दर्ज पर है. अय्यर ने पहले छह पारियों में सिर्फ 133 रन बनाए हैं, अब अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप के इस सेशन में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. अय्यर ने तेज गेंदबाज कासुन राजिथा की बॉल पर 106 मीटर लंबा छक्का लगाया. इससे पहले ये रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम दर्ज, मैक्सवेल ने 104-मीटर लंबा छक्का लगाया था.
वर्ल्ड कप 2023 के सबसे बड़े छक्के
इंडियन बल्लेबाज अय्यर ने टूर्नामेंट में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया था. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैक्सवेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 104 मीटर का लंबा छक्का लगाकर अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. लेकिन अय्यर ने सबसे लंबा छक्का लगाकर मैक्सवेल के रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम कर लिया है.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ बोर्ड पर 357 रन लगाए. विराट कोहली ने 82 जबकि शुभमन गिल 92 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी खेल कर 82 रन बनाए.
भारत प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर और कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका