Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब का कहर, 20 लोगों की मौत, 24 हॉस्पिटल में भर्ती
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2475433

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब का कहर, 20 लोगों की मौत, 24 हॉस्पिटल में भर्ती

Bihar Hooch Tragedy:  बिहार के सिवान और सारण जिले में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल दो दर्ज़न से ज्यादा लोगों का इलाज जारी है. सिवान में 16 और सारण- छपरा में दो- दो लोगों की मौत हुई है. 

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब का कहर, 20 लोगों की मौत, 24 हॉस्पिटल में भर्ती

Bihar Hooch Tragedy: बिहार के सीवान जिले में जहरीली शराब पीने से अबतक  20 लोगों की मौत हो चुकी है. सीवान सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने इसकी तस्दीक की है. इसके अलावा, जहरीली शराब  पीने से बीमार हुए लोग अभी भी इलाज के लिए अस्पताल में पहुंच रहे हैं.  छपरा एसपी ने बताया,  "छपरा में भी इस तरह के हादसे से 4 लोगों की मौत हुई है.  पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

सीवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया, "मंगलवार शाम कौड़िया वैसी टोला गांव में उल्टी, सिरदर्द और पेट दर्द की शिकायत के साथ लोगों को इलाज के लिए भगवानपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें सीवान के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से कुछ को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया. 

ग्रामीणों का दावा है कि मृतकों की संख्या जिला प्रशासन द्वारा तस्दीक किये गए दावों से ज्यादा है. उन्होंने यह भी कहा है कि पीड़ितों ने मंगलवार शाम को जहरीली शराब पी थी और रात 9 बजे के आसपास उनमें  लक्षण दिखने लगे थे. जहां एक तरफ पीड़ितों के परिवार यह दावा कर रहे हैं कि उनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है, वहीं, जिला मजिस्ट्रेट गुप्ता ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. 

छपरा के एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि हमें मंगलवार को शराब पीने वाले तीन लोगों के बारे में जानकारी मिली थी. उन्हें सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया और उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. सीवान और सारण में हुई दोनों घटनाओं की फिलहाल जांच चल रही है. अफसर मौतों के सही कारणों का पता लगाने में जुटे हैं. मेडिकल जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है ताकि यह साफ़ हो सके कि घटना के लिए सीधे तौर पर जहरीली शराब जिम्मेदार है या नहीं ? 

Trending news