अलका याग्निक के कमेंट का जवाब देते हुए इमरान अब्बास ने भी शुक्रिया अदा किया और लिखा कि आपकी आवाज़ मेरे हर सफर को और खूबसूरत बनाती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: 90 की दहाई में बॉलीवुड में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने वाली मशहूर सिंगर अलका याग्निग (Alka Yagnik) को पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास की आवाज़ से प्यार हो गया. इमरान अब्बास ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ड्राइविंग करते हुए अपना एक वीडियो शेर किया, जिसमें उन्हें 2003 में आई फिल्म 'चोरी चोरी' का गाना 'तू मेरे सामने' गाते हुए सुना जा सकता है.
इमरान अब्बास ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि 90 की दहाई के गानों के लिए मेरा प्यार नाकाबिले बयान है और जब अलका याग्निक और उदित नारायण की बात आती है, तो पागलपन छत पर आ जाता है.
यह भी देखिए: Cyclone Yaas: आखिर कैसे रखे जाते हैं तूफानों के नाम, जानिए इस VIDEO में
इमरान अब्बास के गाने के वीडियो पर सिंगर अलका याग्निक ने कमेंट करते हुए लिखा कि आप बहुत अच्छा गाते हैं और क्या ड्राइव करते हैं. अलका याग्निक के कमेंट का जवाब देते हुए इमरान अब्बास ने भी शुक्रिया अदा किया और लिखा कि आपकी आवाज़ मेरे हर सफर को और खूबसूरत बनाती है.
यह भी देखिए: Virat-Anushka ने फिर जीता लोगों का दिल, 16 करोड़ की मदद से बचाई बच्चे की जान
बता दें कि पाकिस्तान के मशहूर एक्टर इमरान अब्बास पाकिस्तान में बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं. उन्होंने, 'मेरी ज़ात जर्रा-ए-बेनिशां', 'खुदा और मोब्बत', 'मोहब्बत तुमसे नफरत है', 'अल्विदा' जैसे मशहूर ड्रामा सीरियल्स में काम किया है. इन्ही सीरियल्स के वजह से उन्हें भारत में बड़ी तादाद में पसंद किया जाता है.
साथ ही यह भी बता दें कि यह पहली बार नहीं जब न सिर्फ उन्हें अदाकारी बल्कि गुलूकारी के लिए भी सराहा गया हो. अक्सर उनके फैंस भी उन्हें इस तरह के कमेंट्स करते रहते हैं.