राकेश बपाट शमिता को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं जाने देते. जैसे उनको मौका मिलता है तो वो शमिता के लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार हो जाते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) दर्शकों के बीच काफी एंटरटेन कर रहा है. शो में देखा जा सकता है कि राकेश बपाट और शमिता शेट्टी बेहद करीब आ रहे हैं. कई बार देखा गया है कि राकेश बपाट शमिता शेट्टी का बहुत ख्याल रखते हैं. इसी से मिलता जुलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि राकेश, शमिता के पैरों की मसाज कर रहे हैं.
राकेश बपाट शमिता को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं जाने देते. जैसे उनको मौका मिलता है तो वो शमिता के लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार हो जाते हैं. दरअसल बिग बॉस ने लड़कों को एक टास्क दिया था. जिसमें उन्हें अपने पार्टनर को पैंपर करना था. इस दौरान राकेश ने अपनी कनेक्शन को स्पेशल फील करवाया साथ ही उनकी खूब सेवा भी की.
वीडियो में देखा जा सकता है कि राकेश ने सबसे पहले शमिता के पैरों की मसाज की. फिर उनकी गर्दन पर टैटू भी बनाया. इसके बाद राकेश ने शमिता के पैर के नाखुनों पर नेल पेंट भी किया. वीडियो शमिता राकेश के ज़रिए बनाए गए टैटू की तारीफ करते हुए कहती हैं कि बहुत ही प्यारा टैटू है. . उन्होंने शमिता के लिए खुद टेस्टी खाना बनाया. उसके बाद दोनों ने रोमांटिक डांस भी किया. डांस से पहले शमिता ने राकेश को किस भी किया.
ZEE SALAAM LIVE TV